बाप रे Lokesh KanagaraJ की फिल्म में अनिरुद्ध का बीजीएम ,रजनीकांत का एक्शन और इनके साथ ये साऊथ के ये बड़े-बड़े एक्टर

Lokesh Kanagaraj rajnikant starrer Coolie MOVIE CAST

Lokesh Kanagaraj rajnikant starrer Coolie MOVIE CAST:73 साल के रजनीकांत का स्टारडम इतना है के बस उनके नाम से ही सिनेमा घर भर जाते है। जहा आज के हीरो इतनी फिल्मे बनाने के बाद भी एक जनरेशन को अपना फैन नहीं बना पाते। वही रजनीकांत की फिल्मो को देखने के लिए तीन जनरेशन एक साथ सिनेमा घरो तक पहुँचती है। रजनीकांत वो शख्स है जो अपने आस पास की मक्खी को भी उड़ा दे तो वो एक स्टाइल बन जाता है।

यही वजह है के भारत का हर डायरेक्टर का सपना रहता है के रजनीकांत के साथ एक बार किसी फिल्म में काम करने का बस मौका मिल जाये । अब उन्ही डायरेक्टर में से एक का सपना पूरा हो गया है इनका नाम है लोकेश कांगराज। लोकेश की कैथी,मास्टर,विक्रम,और लियो सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है।

लोकेश अब अपनी अगली फिल्म रजनीकांत के साथ बनाने जा रहे है जिसका टाइटल है कुली और ये फिल्म रजनीकांत की 171 वी फिल्म होने वाली है।इस फिल्म में हमें हर एक वो पहलू देखने को मिलने वाला है जिस वजह से हम सब रजनीकांत के फैन है। खबर ये भी है के इस फिल्म में आमिर खान छोटा सा कैमियो करते नज़र आ सकते है।

अभी हाल ही में कुली फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस फिल्म के और करेक्टर के ऊपर से पर्दा उठाया है जो की उन्होंने अपने फैन को शोशल मीडिया के जरिये बताया । तो कौन है वो करेक्टर आइये जानते है।

उपेंद्र (Upendra)

उपेंद्र एक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर,स्क्रीन राइटर,प्रोडूसर,प्ले बैक सिंगर,है जो की अब रजनीकांत की फिल्म कुली का पार्ट बनने जा रहे है। लोकेश ने उपेंद्र का फोटो शेयर करते हुए लिखा है वेलकम टू बोर्ड सर।

सथ्यराज (Sathyaraj)

सथ्यराज Sathyaraj को हमने बहुत सी तमिल,तेलगु,मलयालम,कन्नड़ फिल्मो में एक्टिंग करते हुए देखा है। बहुत सारे अवार्ड जीतने वाले सथ्यराज Sathyaraj एक मल्टी टैलेंट से भरे हुए इंसान है ये एक्टर के साथ फिल्मो को डायरेक्ट भी करते है। अब सथ्यराज Sathyaraj लोकेश और रजनीकांत की फिल्म कुली का हिस्सा बनने के लिए तैयार है।

श्रुति हसन (Shruti Haasan)


Shruti Haasan भला कौन नहीं जानता है ये सुपर स्टार कमल हसन की बेटी है इनकी अदाकारी के जलवे हमें हिंदी तमिल तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलते रहते है अब Shruti Haasan अपने पिता के दोस्त रजनीकांत की कुली फिल्म को करने जा रही है।

नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna Rao)

नागार्जुन का भी इस फिल्म में हमें कैमियो होते हुए नज़र आएगा। लोकेश ने अपने फैन को नागार्जुन की फोटो को इनके बर्थडे के दिन अपने एक्स अकॉउंट पर डाल कर ये लिखा वेलकम ऑन बोर्ड एंड विशिग हैप्पी बर्थ डे सर।

सौबीन शाहिर (Soubin Shahir)


मञ्जुमन बोय से फेमस हुए Soubin Shahir को भला अब कौन नहीं जनता है। मलयालम सिनेमा के ये एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोडूसर भी है अब रजनीकांत की कुली फिल्म में हमें Soubin Shahir अपनी प्रो एक्टिंग से हम सब का दिल जीतने के लिए तैयार है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

स्त्री २ की चिट्टी Anya Singh चंदेरी की कटरीना कैफ दिल्ली यनिवर्सिटी से है ग्रेजुएट रखती है 55 लाख की गाड़ी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment