जहाँ बॉलीवुड फिल्मे एक के बाद एक डिजास्टर फिल्में दे रहा है, वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी इमेजिनेशन के पावर को और बड़ा लिया है। अमेरिकन मार्वल (Marvel) और डीसी (DC) फिल्में जो अपने सुपर हीरो वाले किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इसी तर्ज पर अब मॉलीवुड भी अपना खुद का लोकाह यूनिवर्स बना रहा है। जिसकी आधिकारिक रूप से लोकाह चैप्टर 2 की घोषणा दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स की ओर से कर दी गयी है।
लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा – मॉलीवुड की पहली सुपरहीरो ब्लॉकबस्टर
किसी ने नहीं सोचा होगा कि लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा ब्लॉकबस्टर होकर इतिहास रचने वाली है जो मॉलीवुड का पहला यूनिवर्स बना सकता है। पर इस बात को सच कर दिखाया कल्याणी प्रियदर्शनी ने जो इस पूरी फिल्म को अपने कंधे पर ढोकर सफलता की सीढ़ी चढ़ी। हमेशा से हर फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन का इस्तेमाल ग्लैमर के लिए किया जाता था, पर इस बार लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा में हीरोइन को ग्लैमर के लिए नहीं बल्कि हीरो की तरह पेश किया गया है। एबीपी न्यूज़ के अनुसार इसने अभी तक भारत में 145.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।L2: एम्पुरान मंजुम्मल बॉयज़ के बाद लोकह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हाइयर ग्रोसिंग फिल्म बन गयी है।
Beyond myths. Beyond legends. A new chapter begins. #LokahChapter2
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) September 27, 2025
Starring Tovino Thomas.
Written & Directed by Dominic Arun.
Produced by Wayfarer Films.https://t.co/2nkuQQGGKs
#Lokah #TheyLiveAmongUs@DQsWayfarerFilm @ttovino @dominicarun@NimishRavi pic.twitter.com/ISBrL8Xan0
लोकाह चैप्टर 2: टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान के साथ देसी सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत
इतनी बड़ी सफलता को देखते हुए टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान का एक प्रोमो रिलीज़ किया गया है। टोविनो थॉमस की मिनल मुरली आज भी लोगों के दिमाग में बसी हुई है और दुलकर सलमान के बारे में तो सब जानते हैं कि यह कितने अच्छे एक्टर हैं। प्रोमो में दुलकर सलमान, टोविनो थॉमस दोनों अपने सेफ रूम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इनकी बातों को सुनकर एक बात तो साफ ज़ाहिर है कि लोकाह चैप्टर 2 देसी सिनेमैटिक यूनिवर्स बनने के लिए तैयार है।
लोकाह चैप्टर 2 माइथोलॉजिकल फोल्कलोर सुपरनैचुरल को पेश करने वाली है
- माइथोलॉजिकल वो होता है जहाँ पर पौराणिक कथाएँ कहानियों को दिखाया जाए।
- फोल्कलोर में लोककथाओं को दिखाया जाता है।
- सुपरनैचुरल वो होता है जिसमें कोई इंसान आम इंसानों से अलग हो, इसके पास कुछ ऐसी पावर हो जो इसे सामान्य इंसान से अलग करता हो।

इस बार चैप्टर २ में भी इमेजिनेशन को लोकल टच के साथ पेश करने की तैयारी कर ली गई है। चैप्टर 2 में उस विलन को लाया जाने वाला है जो माइकल से कहीं ज्यादा शक्तिशाली और खतरनाक होने वाला है। यहां दुलकर सलमान सिर्फ कैमियो में ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म में दिखने वाले हैं। इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि मार्वल फिल्म की स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया जाने वाला है। हॉलीवुड से थॉर, कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन अलग-अलग फिल्मे आयी और इसके बाद एवेंजर्स लाते हैं। लोकाह ने भी कुछ इस तरह की राह पकड़ी है जहाँ पहले चंद्रा और अब चैप्टर 2 में माइकल और चार्ली।
जहाँ मलयालम फिल्मों का ज्यादा बजट नहीं रखा जाता पर इस बार अधिक बजट के साथ रियल सिनेमा जमीन से जुड़ी कहानी, हाई कॉन्सेप्ट सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव डाल दी है। फिल्म के कैरेक्टर में भले ही कुछ सुपर पावर हो पर ये कैरेक्टर जमीन से जुड़े इंसानों जैसे ही होंगे। इन्हीं बातों को लोकाह चैप्टर 1 में दर्शकों ने पसंद किया। इस तरह की फिल्मों के साथ होता कुछ ऐसा है कि दर्शकों को लगने लगता है कि ये सभी कैरेक्टर असल हैं। चैप्टर 2 डार्क होता दिखाई देगा, जहाँ विलन और भी पावरफुल है।
लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा फिल्म आने के बाद अब ये सिर्फ और सिर्फ केरल तक नहीं बल्कि पूरे देश की सुपरनैचुरल पावर वाली फिल्म बन गयी है। कब तक रिलीज़ हो सकती है लोकाह चैप्टर 2, आइये जानने की कोशिश करते हैं।
लोकाह चैप्टर 2: रिलीज़ डेट और निर्माण समय का अनुमान
लोकाह चैप्टर वन को बनाने की घोषणा की गयी थी 12 सितंबर 2024 और इसे रिलीज़ किया गया 28 अगस्त 2025 को मतलब इसे बनाने में 11 महीने और 16 दिन लगे हैं। इसे देखते हुए तो लोकाह चैप्टर 2 को बनने में भी एक वर्ष का समय ही लगना चाहिए अगर इसकी स्क्रिप्ट रेडी है तो। और अगर अभी स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है तो ये समय थोड़ा और बढ़ सकता है।
लोकाह चैप्टर 2 की आधिकारिक घोषणा 27 सितंबर 2025 को की गयी है। इसे देखते हुए संभवतः लोकाह चैप्टर 2 को 2026 के अंत या फिर 2027 में रिलीज़ किया जा सकता है। एक अच्छी सुपरनैचुरल फिल्म को बनाने में 18 महीने से 24 महीने का समय लग ही जाता है। कम बजट मलयालम फिल्में 6-12 महीने में तैयार हो जाती हैं, पर जब बात आती है बड़े बजट जहाँ VFX का इस्तेमाल हो, इन फिल्मों में ज़्यादा समय लग सकता है।
READ MORE
Lokah OTT Release Date:लोका फीमेल सुपर हीरो मलयालम फिल्म कब होगी ओटीटी पर रिलीज़
Tu Meri Poori Kahani Movie Review: भट्ट कैम्प की ये फिल्म देती है मनोरंजन या होगा सर दर जाने
One Battle After Another Movie Review: क्या लियोनार्डो डिकैप्रियो खोज पाएगा अपनी बेटी को ?