2025 में आने वाली ये 25 फिल्मे क्या करेगी बॉक्स ऑफिस धमाका या होगी फेल जानिये

List of 25 upcoming movies in 2025

List of 25 upcoming movies in 2025:2024 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और शुरुआत हो रही है 2025 की आज के आर्टिकल में बात करेंगे उन फिल्मों की जो 2025 में सिनेमाघर में आग लगाने वाली है। आईए जानते हैं 2025 में आने वाली वह 25 फिल्में कौन-कौन सी है

1- गेम चेंजर

रामचरण की गेम चेंजर थिंक तेलुगु भाषा की एक पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे एस शंकर के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और दिल राजू के द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है फिल्म का बजट 300 करोड़ का है रामचरण के साथ इस फिल्म में कायरा आडवाणी भी दिखाई देगी जिसे सिनेमा घर में 10 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाना है

2- लाहौर 97

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली राजकुमार संतोषी के निर्देशन में लाहौर 97 मेंन हमें सनी देओल में लीड में दिखाई देंगे फिल्म सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा अली फजल शबाना आजमी भी देखने को मिलेगी शायद फिल्म के अंदर आमिर खान का एक छोटा कैमियो भी देखने को मिले अभी इस फिल्म की रिलीजिंग डेट कंफर्म नहीं की गई है पर हो सकता है फरवरी या मार्च में या फिल्म आपको सिनेमाघर में देखने को मिले।

3- deva

शाहिद कपूर की मस्त अवेटेड फिल्म देव जिसका इंतजार दर्शको को कई सालों से है फाइनली अभिया हमें 2025 में देखने को मिल जाएगी यह एक कॉप एक्शन ट्रेलर फिल्म होने वाली है जिसमें शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे शाहिद कपूर को फिल्में एंगर इशू है जिस कारण इन्हें गुस्सा बहुत आता है खबरों की माने तो इस फिल्म को 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा

4- छावा

छावा को पुष्पा 2 के साथ रिलीज किया जाता था पर पुष्पा 2 की वजह से इसकी रिलीजिंग में थोड़ी डिले कर दी गई अब इसे आप 2025 के फरवरी में रिलीज होता हुआ देखेंगे विकी कौशल की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं लक्ष्मण उत्तेकर फिल्म हमें विकी कौशल के साथ रश्मिका मंडाना भी देखने को मिलेगी और इसे 14 फरवरी 2025 में रिलीज किया जाना है

5- रेड 2

पांचवें स्थान पर अजय देवगन की रेड तू है रेड वन की अपार्ट सफलता के बाद मेकर ने रेड टू बनाने की योजना की जो अब बनकर तैयार है क्या एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है जो रेड वन का सीक्वल है अजय देवगन के साथ फिल्म में रवि तेजा और रितेश देशमुख वाणी कपूर भी देखने को मिलेंगे रेड 2 डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार गुप्ता और आप इस फिल्म को 1 में 2025 से सिनेमाघर में देख सकेंगे

6- टॉक्सिक

टॉक्सिक फिल्म को 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है जीतू मोहन दास की इस फिल्म में हमें यश दिखाई देंगे जो की एक पेन इंडिया रिलीज फिल्म होगी या फिल्म गैंगस्टर के ग्रुप पर आधारित है जिसमें हमें एक्शन थ्रिलर और एडवेंचर एक साथ देखने को मिलेगा अभी इसके रिलीजिंग डेट की कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी गई है

7- सनी देओल की जाट फिल्म

सनी देओल इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर के साथ काम करते दिखाई दे रहे हैं या सनी देओल की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें हमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी दिखाई देंगे मैथिली मूवी मेकर्स के प्रोडक्शन बंद में बनने वाली यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होना है रणदीप हुड्डा जाट फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे

8- द राजा साहब

द राजा साहब तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्में फिल्म का निर्देशन किया है मारुथी ने जिसका बजट 200 से 250 करोड़ का बताया जा रहा है प्रभात के साथ-साथ इस फिल्म में हमें निधि अग्रवाल और संजय दत्त भी दिखाई देंगे यह फिल्म पेन इंडिया रिलीज होगी सनी देओल की जीत फिल्म और राजा साहब को एक साथ रिलीज किया जाएगा तबीयत देखना बहुत रोमांचक होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी और कौन सी धूल चाटेगी आप राजा साहब को 10 अप्रैल 2025 को अपनी नजदीकी सिनेमा हॉल में जाकर देख सकेंगे

9- कैथी 2

लोकेश कनकराज की कैथी फिल्म को 2019 में रिलीज किया गया था इस फिल्म में हमें कार्थी, नारायण ,अर्जुन दास देखने को मिले थे 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा की कमाई की थी इसी साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक अजय देवगन ने भोला नाम से बॉलीवुड में किया था जोकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल ना कर सकी कैथी 2 को भी लोकेश कनागराज ही बनाएंगे लोकेश कनागराज वहीं निर्देशक हैं जिन्होंने विक्रम और लो जैसी फ़िल्में दी है यह फिल्म 2025 के लास्ट में दिखाई दे सकती है

10- कुली

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली को भी लोकेश कनागराज ही डायरेक्ट कर रहे हैं और जिस फिल्म के साथ रजनीकांत और लोकेश के नागराज का नाम जुड़ जाए उस फिल्म का हिट होना हंड्रेड परसेंट माना जा सकता है यह रजनीकांत की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है फिल्में हमें आमिर खान का कैमियो भी दिखाई देगा यह फिल्म हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ में रिलीज की जाएगी 1 मई 2025 को।

11- वेलकम टू द जंगल

अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप 27 दिसंबर 2025 में सिनेमाघर में देख सकते हैं पहले इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज किया गया था पर अब यह 2025 में रिलीज़ होगी इस फिल्म में हमें जैकलीन फर्नांडिस दिशा पटानी अक्षय कुमार संजय दत्त सुनील शेट्टी राजपाल यादव शारिब हाशमी रवीना टंडन अरशद वारसी परेश रावल लारा दत्ता जॉनी लीवर आफताब शिवदासानी तुषार कपूर फरीदा जलाल यशपाल शर्मा कृष्णा अभिषेक राहुल देव श्रीवास्तव पड़े मीका सिंह दिलेर मेहंदी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे

12- हिट द थर्ड केस

इससे पहले हिट सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया यह नानी की तेलुगू एक्शन फिल्म होने वाली है क्योंकि हित का पहला भाग और दूसरा भाग सुपरहिट रहा है तब दशकों में इस फिल्म के लिए काफी बस बनता दिखाई दे रहा है या फिल्म हमें सिनेमाघर में 1 मई 2025 को देखने को मिलेगी

13- सिकंदर

नाडियाडवाला के द्वारा बनाई जा रही सिकंदर फिल्म से लोगों को यही उम्मीद है कि यह फिल्म 1000 करोड़ प्लस का आंकड़ा पार करने वाली सलमान खान की पहली फिल्म बनेगी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं गजनी जैसी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले ए आर मुर्गा डांस सलमान खान की इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदांना भी दिखाई देगी सिकंदर को ईद 2025 पर रिलीज किया जाना है

14- ठग लाइफ

ठग लाइफ कमल हसन की एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशन की कमान मणि रत्नम को दी गई है और म्यूजिक देख रहे हैं ए आर रहमान यह एक बड़े बजट में बनने वाली पेन इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी,तमिल,तेलुगू,कन्नड़,मलयालम भाषा में रिलीज किया जाना है 5 जून 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में पेन इंडिया के तौर पर रिलीज कर दी जाएगी।

15- हाउसफुल 5

हम सभी जानते हैं कि हाउसफुल के पिछले जितनी भी फिल्में आई है सब ब्लॉकबस्टर रही है एक बड़े बजट और बड़े स्टार कास्ट के साथ एक बार फिर हाउसफुल 5 2025 में देखने को मिलेगी तरुण मन सुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली या फिल्म का बजट 375 करोड़ का बताया जा रहा है 6 जून 2025 को या फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी

16- वार 2

रितिक रोशन और और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार 2 की एक झलक हमें टाइगर 3 में देखने को मिली थी वर 1 की सफलता के बाद यश राज फिल्म ने वार २ को बनाने की घोषणा कर दी थी जिसका बजट 300 करोड़ रखा गया है इसका निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी हमें इसमें दिखाई देंगे खबरों के माने तो इस फिल्म को 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जा सकता है

17-बागी 4

बागी सीरीज की पिछली 2 फिल्मों से दर्शकों को निराशा ही हासिल हुई पर अब लोगो को लग रहा है कि इस बार बागी 4 में टाइगर श्रॉफ कुछ अलग एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई देंगे ए हर्षा के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होने वाली है सब कुछ ठीक रहा तो इसे 5 सितंबर 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

18- कांतारा 2

एक छोटे से बजट में तैयार हुई कांतारा फिल्म को साल 2022 में लोगों के द्वारा बहुत प्यार मिला और यह एक सक्सेसफुल फिल्म बनी ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली कांतारा 2 मैं कांतारा वन के पिछली कहानी दिखाई जाएगी मतलब कि यह फिल्म कांतारा बंद की प्रीकुवल है

यह फिल्म डेफिनेटली साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी पिछली बार की तुलना इस बार इस फिल्म का बजट काफी हाई रखा गया है और इसकी कहानी पर बहुत काम किया गया है 2 अक्टूबर 2025 को आप इसे अपने नजदीक की सिनेमाघर में देख सकते हैं।

19-थामा

यह फिल्म स्त्री यूनिवर्स का एक पाठ है अमर कौशिक के निदेशक में बनने वाली इस फिल्म में हमें आयुष्मान खुराना रश्मिका मंडाना दिखाई देने वाले हैं फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक विशेष भूमिका में नज़र आएंगे फिल्म की शूटिंग अगर प्रॉपर शेड्यूल में चलती रही तो उसे दीपावली 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा

20- थलापति 69

विजय के करियर की यह 69 फिल्म होने वाली है ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद थालापाठ्य विजय फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा बोल देंगे और वह अब इस फिल्म के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे यह फिल्म एक पॉलीटिकल एक्शन फिल्म होगी। 2025 के अक्टूबर माह में या फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी

21- एसके 23

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का निर्देशन करने वाले ए आर मुर्गा दास की अगली फिल्म ‘एसके 23’ होने वाली है फिल्म हमें सिवकार्थिकेयन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे अभी इस फिल्म की रिलीजिंग डेट कंफर्म नहीं की गई है पर यह 2025 में हमें देखने को मिल जाएगी

22- सालार 2

सलार 2 के पास लाइट 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और सालार का पार्ट 2 आपको 2025 में देखने को मिल जाएगा प्रशांत नील के द्वारा लिखी गई और इन्हीं के द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है ऐसा माना जा रहा है कि 2025 की यह सबसे बड़ी फिल्म होगी।

23- तुम्बाड टू

तुम्बाड वन को देखने के बाद सभी को तुम्बाड 2 का इंतजार है क्योंकि तुम बार-बार में दिखाए गए सभी खौफनाक दृश्य अभी भी याद करके रोंगटे खड़े कर देती है। इस फिल्म का दूसरा भाग हमें 2025 में दिखाई देगा प्रोडक्शन इश्यू के चलते यह फिल्म डिले पर डिले होती जा रही है।

खबरों की माने तो मेकर के द्वारा शूट किए गए सीन इंटरवल के बात की फिल्म से मेल नहीं खा रहे हैं यही वजह है कि इसको दोबारा से रीशूट करने की योजना बनायीं जाएगी।

24- सितारे ज़मीन पर

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन का आमिर खान के फैन को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है ये फिल्म 2025 में सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

25 रेट्रो

रेट्रो में हमें सूर्या लीड में दिखाई देंगे यह तमिल भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म है सूर्या के साथ फिल्म में पूजा हेगडे भी होगी। जिसे आप 2025 में रिलीज होता देख सकेंगे।

यह सभी फिल्में 2025 में आपको देखने को मिलेगी इनके अलावा भी बहुत सारे छोटे बजट की फिल्में हैं जो हम अपने आर्टिकल में कवर नहीं कर सके पर हमारे अगले आर्टिकल में उनकी पूरी लिस्ट दे दी जाएगी।

READ MORE

Malyalam best films of 2024:मुठ्ठी भर बजट कमायी इतनी जोहोश उड़ा दे जानिये

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment