Limitless Movie Review In Hindi:आप में से जो भी अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ से परेशान है और ढेर सारी कठिनाइयों के बाद हार मान चुके है, तो एक बार इस फिल्म को ज़रूर देखें। फिल्म रिलीज हुई थी 2011 में जिसका नाम है “लिमिटलेस” इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
इस फिल्म में आपको एड्डी नाम के मेन करैक्टर के द्वारा लाइफ को रिस्टार्ट करने का तरीका बताया गया है, जब लाइफ में कुछ भी ठीक न हो और आप अपना पूरा कॉन्फिडेंस खो चुके हो तब ये फिल्म आपको एक बार फिरसे सब कुछ शुरू करने की मेन्टली कैपेसिटी देगी।
इस फिल्म को देखने के बाद आपका दिमाग भी पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा बस आपको एक काम करना है जो आपको टाइमलेस फिल्म से पता चलेगा।
pic credit imdb
फिल्म की कहानी –
इस साइंस फिक्शन थ्रीलर फिल्म की कहानी आपको मेन करैक्टर एडी के चारों और घूमती नजर आयेगी जो पेशे से एक राइटर है लेकिन कुछ भी लिख नहीं पा रहा है, साथ ही इसकी गर्लफ्रेंड लिंडी (अब्बी कॉर्निंश) भी अब इसका साथ छोड़ चुकी है जो अब तक एडी की फाइनेंसियली सपोर्ट करती थी। अब एड्डी पूरी तरह से टूट चुका है।
एक दिन एड्डी अपने दोस्त से मिलता है और अपनी हारी हुई जिंदगी के बारे में बताता है, कि किस प्रकार उसका दिमाग उसका साथ छोड़ चुका है और वो जीवन में किसी भी फील्ड में आगे नहीं बढ़ पा रह है। तब एड्डी का वो दोस्त वेरनोन (जॉनी विट वर्थ) उसे एक ऐसी पिल के बारे में बताता है जिसमें उसकी सारी परेशानियों का हल होता है।
वेरनोन बताता है कि ज़्यादातर लोगों के दिमाग का सिर्फ 20% हिस्सा ही काम करता है और जब वो भी काम करना बंद कर देता है तो मनुष्य की थिंकिंग कैपेसिटी लो हो जाती है। एड्डी का दोस्त एक ऐसी पिल को लेने के लिये कहता है जिसे खाने के बाद उसका दिमाग 100% काम करना शुरू कर देता है।
अब एड्डी का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है उसने स्क्रिप्ट लिख लिख कर ढेर लगा दिया है और उसकी गर्लफ्रेंड भी वापस आगयी है उसके पास पैसा ही पैसा है।पूरी तरह से कामयाब एड्डी की लाइफ अब एक सम्पन्न लाइफ बन गयी है।
pic credit imdb
फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स –
हर अच्छी के फायदों के साथ एक नुकसान भी ज़रूर होता है और वहीं अब आपको इस फिल्म में भी नजर आएगा। अब एड्डी की तमामा परेशानिया तो दूर हो गयी है और वो एक हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रहा होता है तभी उसके जीवन में एक नया चैप्टर खुलता है जो उस पिल के लेने से साइड इफ़ेक्ट होता है लेकिन बहुत ज्यादा खतरनाक।
ये साइड इफ़ेक्ट क्या है एड्डी के जीवन में क्या बदलाव आया है ये जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।
फिल्म में आपको एक दो एडल्ट सीन्स भी मिलेंगे जो मैनेजेबल है आप फैमिली के साथ मैनेज कर पाएंगे। फिल्म को फन टू वॉच के परपज से देख सकते है बहुत ज्यादा हाईली एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को न देखें।
pic credit imdb
निष्कर्ष :
अगर आप को एक ऐसी फिल्म का इंतज़ार है जो खोये हुए कॉन्फिडेंस को पूरी तरह से वापस करने में सहायक हो तो ये फिल्म आपके लिए है। फिल्म को imdb पर 7.5* की रेटिंग मिली हुई है और रोटेन टोमेटोज पर 68% की। मेरी तरफ से इस फिल्म को 7* की रेटिंग दि जाती है,क्यूंकि फिल्म पूरी तरह से सिर्फ फन के परपज से बनी है जिसके लिए 7 स्टार्स इनफ है।
जैसा फिल्म में दिखाया गया है ऐसा असलियत में कुछ नहीं है तो फिल्म में आपको भ्रम पैदा करने जैसी फीलिंग भी आ सकती है।