Lights Camera Achhan Hindi Review: इस मलयालम फिल्म के छिपे राज़ आपको चौंका देंगे”

Lights Camera Achhan

ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से पेश की गई है जो दर्शकों के लिए हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध है ज़ी ५ पर।प्रवीण इस फिल्म के निर्देशक हैं। माला पार्वती, अनंत जयचंद्रन, अभिषेक जोसेफ जॉर्ज, स्मिता अंबु, रचना आर. शेलार जैसे सितारों से सजी हुई यह फिल्म। आइए जानते हैं कैसी है।

कहानी

इस मलयालम फिल्म को बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि इसका प्रमोशन न के बराबर किया गया है। यह ज़ी ५ पर हिंदी में स्ट्रीम हो रही है। २ घंटे ७ मिनट की ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा को पेश करती है। फिल्म की कहानी सुंदर नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी ज़िंदगी का एक सपना है, वो सपना ये है कि वो अपने पिता की पहेली को सुलझाए। अब इसके पिता की पहेली क्या है और वो क्यों इस पहेली को सुलझाना चाहता है? इस पहेली में इसके पिता के छिपे हुए अतीत के कुछ राज़ भी हैं, जिसके बारे में इसने कभी सपने में भी न सोचा था। बेटे के द्वारा पिता के अतीत की खोज में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, यही सब आगे इस फिल्म में देखने को मिलता है।

पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट

कभी-कभी रिव्यू करते समय ऐसा लगता है कि इस तरह की फिल्मों का अगर थोड़ा प्रमोशन किया जाता, तो शायद लोग तक यह और पहुँचती। हो सकता है कि बजट के कम होने के कारण इस फिल्म का प्रमोशन न किया गया हो। मेकर को ऐसा लगा हो कि फिल्म का कंटेंट अच्छा है, तो यह अपने आप ही वर्ड ऑफ माउथ से दर्शकों तक पहुँच जाएगी। ये एक शानदार फिल्म है, जिसका कंटेंट दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधने में कामयाब रहता है। १६ वर्ष के ऊपर के लोग ही इस फिल्म को देखें। ज़ी ५ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, पूरे सात भाषाओं में।

निष्कर्ष

जिन दर्शकों को इमोशनल कहानी देखना पसंद है, जहाँ पारिवारिक रिश्तों की परिभाषा देखने को मिले, तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो जाएगा। तब आप ज़ी ५ पर इसे हिंदी में देख सकते हैं। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं ५ में से ३ स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Sarangapani Jathakam Movie REVIEW hindi: हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक उलझा हुआ सस्पेंस”

Holy Night Demon Hunters Review: डॉन ली के फैंस के लिए एक्शन से भरपूर फिल्म हिंदी डब में

Shakthi Thirumagan Movie Review: राजनैतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म शक्ति थिरुमगन रिलीज़ हो चुकी है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts