Let know how to avoid video leak:बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया के कई नामी चेहरों के वीडियो लीक होते हम आए दिन देखते रहते हैं।
आए दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी का वीडियो वायरल होता है। क्या आप जानते है जिनपर हम और आप बिना सोचे समझे आंख बंद करके भरोसा करते है इनमें से ज्यादातर फर्जी वीडियो होते हैं। किसी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह वायरल होते वीडियो किस तरह से किसी की हस्ती, खेलती जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं।
AI टेक्नोलॉजी के आने के बाद डीपफेक वीडियो और वायरल वीडियो इंटरनेट पर आए दिन ट्रेंड करते नजर आते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह से इन वायरल वीडियो से खुद का बचाव किया जाए।
खुद के प्राइवेट वीडियो को कभी भी किसी के भी मोबाइल पर न भेजें फिर चाहे वह आपका कितना भी अच्छा दोस्त, रिश्तेदार, बॉयफ्रेंड, या खुद का पति ही क्यों न हो। अगर आपके किसी के साथ किसी भी तरह का रिलेशन है तो उसे भी सार्वजनिक करने से बचें।
जब तक शादी न हो कोशिश यही करें कि बॉयफ्रेंड के साथ आपकी तस्वीरें जितनी कम हों, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। कॉल करते समय किसी से भी आपत्तिजनक बातें करने से बचें।अपने मोबाइल फोन में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखें।
इसके साथ ही व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पासवर्ड लगाएं। (2FA) क्या है, इसे समझें। यह भी जानें कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल में किसी भी तरह के अनवांटेड ऐप को इंस्टॉल न करें। बहुत से ऐसे ऐप हैं जो आपको बिना बताए आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ वॉइस रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि आपकी रिकॉर्डिंग की जा रही है। मोबाइल पर फर्जी गेम खेलने से बचें।मोबाइल में कम से कम सामग्री इकट्ठा करें। समय-समय पर वीडियो के साथ फोटो को भी डिलीट करते रहें। सोशल मीडिया पर चैट करते समय आपको अपना फोटो या वीडियो नहीं भेजना है।
अगर सामने से कोई आपको लिंक भेजता है और कहता है कि इस लिंक पर क्लिक करो, तो नहीं करना है। अगर आपको अपना मोबाइल बेचना पड़े, तो बेचने से पहले आपको अपना मोबाइल पूरी तरह से रिसेट करना है ताकि आपकी कोई भी सामग्री मोबाइल में न छूटे। किसी भी तरह के ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ और सिर्फ Google Play Store, Apple App Store का ही इस्तेमाल करना है।
अगर फिर भी किन्हीं कारणवश आपका कोई वीडियो लीक होता है, तो https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें। नजदीकी साइबर क्राइम सेल में जाकर लिखित कंप्लेंट दें। IT एक्ट, 2000 और IPC के तहत कार्यवाही की जाएगी।
READ MORE
imsha rehman viral video truth behind:क्या है इमशा रहमान के वायरल वीडियो का सच
Kapkapiii:स्वर्गीय ‘संगीत सिवन’ की हॉरर कॉमेडी फिल्म कपकप्पी जानिए कैसा है ट्रेलर
Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।