Legally Veer Review:क्या वीर केस के साथ अपने परिवार का दिल जीतने में होगा कामयाब, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Legally Veer Reviewक्या वीर केस के साथ अपने परिवार का दिल जीतने में होगा कामयाब, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Legally Veer:तेलुगु लैंग्वेज में बनी थ्रीलर और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर फिल्म जिसे 27 दिसंबर 2024 को इनिशियली रिलीज़ किया जा चुका है, अब ये फिल्म हिंदी डब के साथ एक बार फिरसे थिएटर्स में रिलीज़ कर दी गई है। रनिंग टाइम 2 घंटा 22 मिनट का है। अभी यह किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं की गई है सिर्फ थिएटर में ही रिलीज हुई है।

आईए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है फिल्म की कहानी और किस तरह की मर्डर मिस्ट्री के साथ कोर्ट ड्रामा आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।

लीगली वीर स्टोरी

कहानी की शुरुआत वीर नाम के एक वकील से होती है जो पहले लंदन में रह रहा होता है लेकिन अपनी पत्नी की मौत के बाद पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाता है जिसकी वजह से वापस इंडिया आने का फैसला करता है।

इंडिया आकर वीर को एक ऐसा मर्डर मिस्ट्री से भरपूर केस लड़ने के लिए मिलता है जिसकी मिस्ट्री को सुलझाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।जिसके बाद वकीलों की जिंदगी पूरी तरह से प्रभावित होती है क्योंकि जो मर्डर केस वीर लड़ रहा है वह मर्डर एक वकील का ही किया गया है,जिसकी वजह से सभी वकील धरने पर बैठ जाते हैं।

साथ में आपको वीर का एक और कार चोरी का केस देखने को मिलेगा जिसके पेच किसी न किसी तरह से उस मर्डर मिस्ट्री वाले केस से जुड़े होते हैं। इस केस को सॉल्व करने के लिए वीर को एक ऐसे वकील का सामना करना है,जिसके सामने खड़े होने के लिए या फिर उसके अगेंस्ट केस लड़ने के लिए किसी और वकील की हिम्मत नहीं होती।

दोनों केस का आपस में क्या कनेक्शन है,यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर के साथ रिश्तो के इमोशंस के साथ कनेक्ट कर देगी।

Legally Veer Review

CREDIT YOUTUBE

लीगली वीर कास्ट टीम

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको रेडी वीर,तनुजा पुट्टास्वामी, प्रियंका रेवड़ी कें साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार साइड लेकिन इम्पोर्टेन्ट करैक्टर की तरह नज़र आएंगे जिनमें दयानंद रेड्डी, जय श्री रचा कोंडा, सानिया कासाला, माधु रामाचंद्रन, जबरदस्त अप्पा, रामास्वामी, लीला सैमसन और टॉम स्कोट जैसे कलाकारों के नाम शामिल है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है रवि गोगुला ने और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है।

कहानी और कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक नहीं है लेकिन जो कुछ भी दिखाया गया है वह बहुत ही इंगेजिंग है। इस तरह की कहानी आपने कई मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म और सीरीज में पहले ही देखी होगी लेकिन उसके बाद भी कहानी बोर फील नहीं होगी। एक के बाद एक जिस तरह से रहस्य के पर्दे खुलते हैं आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए आप कहानी से लास्ट तक जुड़े रहेंगे।

निष्कर्ष

अगर आपको मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रीलर वाली फिल्में देखने में इंटरेस्ट है तो आप एक बार ये फिल्म जरूर ट्राई कर सकते हैं जो आपको निराश नहीं करेगी लेकिन बहुत ज्यादाहाई एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं देखना। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.9 स्टार की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है बेहतरीन स्टोरी टेलिंग और करैक्टर्स के रिप्रेजेन्टेशन के लिए।

READ MORE

कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट बॉलीवुड में बढ़ता पेरेंटहुड चलन

Vadakkan:हॉरर और डर का भूतिया खेल दिखाती, जबरदस्त मलयालम फिल्म”

थलापति विजय क्यों फेल रहे,हिंदी दर्शको के बीच

Anumpama:अनुपमा मे आया एक नया ट्वीस्ट गौतम को मारा अनुपमा ने थप्पड़, राही खोलेगी गौतम की पोल

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts