Lee Si Young Pregnancy Announcment: हाल ही में ली थी तलाक, अब अनाउंस की प्रेगनेंसी, जानिए एक्ट्रेस की जुबानी कैसा है एक्सपीरियंस

Lee Si Young Pregnancy Announcment: हाल ही में ली थी तलाक, अब अनाउंस की प्रेगनेंसी, जानिए एक्ट्रेस की जुबानी कैसा है एक्सपीरियंस

Lee Si Young Pregnancy Announcment: द डिवाइन मूव जैसे कोरियन शो में काम करने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ली सी यंग ने 8 जुलाई 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी खबर शेयर की है जिसे सुनकर दर्शक काफी हैरान है। वैसे तो यह खबर बहुत ज्यादा खुशी की है लेकिन क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही इस एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक ले ली है जिसकी वजह से इस खबर का असर थोड़ा उल्टा पड़ रहा है।

पहले ही एक बेटे की मां बन चुकी ली सी यंग अब एक बार फिर से माँ बनने वाली है जो खबर इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ साझा की है।आपको बता दें कि इनकी ये प्रेगनेंसी नॉरमल ना होकर आईवीएफ प्रणाली से की गई है। आईए जानते हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किए हुए नोट में क्या लिखा है –

” नमस्कार, मैं ली सी यंग हूं

मैं इस समय गर्भवती हूं

मैं आपको सबसे पहले आप बात इसलिए बता रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि भविष्य में किसी तरह की गलतफहमी या अटकलों को रोकना बेहतर होगा।

8 साल पहले जब मैं जियोंग जून (बड़ा बेटा) की उम्मीद कर रही थी, जो मेरे जीवन का सबसे कीमती प्राणी है, तब मेरी शादी नहीं हुई थी और मैं उसे समय एक नाटक की शूटिंग कर रही थी।
उस समय मैं अब की तुलना में छोटी और बहुत कम परिपक्व थी। और जब मैंने जियोंग यून को अपनी बाहों में साल दर साल बढ़ते देखा, तो मैं लंबे समय तक पछतावा किया और खुद को उन पलों के लिए दोषी ठहराया, जो मैंने चिंता और नकारात्मकता के साथ बिताए थे, भले ही थोड़े समय के लिए ही क्यों ना हो।

इस वजह से ममैंने खुद से वादा किया अगर मुझे कभी दूसरा बच्चा मिला तो मैं कभी भी वही पछतावा नहीं दोहराऊंगी।

अपनी शादी के दौरान मैंने आईवीएफ उपचार के माध्यम से दूसरे बच्चे के लिए तैयारी की। हालांकि निषेचित भ्रूण को प्रत्यारोपित किए बिना काफी समय बीत गया, और स्वाभाविक रूप से तलाक के बारे में भी चर्चा होने लगी। लगभग उसी समय जब सभी कानूनी मामले सुलझ रहे थे, जमे हुए भ्रूण के लिए 5 साल की भंडारण अवधि समाप्त हो रही थी और मुझे एक निर्णय का सामना करना पड़ा। भ्रूण को त्यागने से ठीक पहले मैंने इसे प्रत्यारोपित करने का निर्णय स्वयं लिया। हालांकि दूसरा पक्ष सहमत नहीं था मैं अपने द्वारा लिए गए निर्णय का भर पूरी तरह से उठाने का इरादा रखती हूं।

मैं हमेशा से एक बच्चे की चाहत रखती थी और मैं कभी भी जियोंग यून के साथ महसूस किए गए पछतावे को दोहराना नहीं चाहती थी। मैं खुद को उसे भ्रूण को त्यागने के लिए तैयार नहीं कर सकती थी जिसका भंडारण समय समाप्त होने वाला था।

मेरी शादी के मुश्किल समय में भी एकमात्र चीज जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, वह थी मेरे देवदूत बच्चे की उपस्थिति, जिसने मेरे जीवन को खुशियों उम्मीद और प्रेरणा से भर दिया। यह एक बच्चे के चमत्कार की वजह से है जो मुझे महसूस करता है की मां कहना नहीं मेरे अस्तित्व का असली कारण है।

आगे कई चुनौतियां हो सकती है और मैंने सभी संभावित परिदृश्यों पर विचार किया है लेकिन फिर भी मैं यह मानना चाहती हूं कि अब मैं जो चुनाव कर रही हूं वह अधिक सार्थक है। मुझे यह भी विश्वास है कि यह निर्णय मेरे जीवन में महत्वपूर्ण होगा।

पीछे मुड़कर देखें तो मेरे लिए हमेशा सबसे कीमती चीज मेरा बच्चा रहा है। इन चमत्कारी चरणों के माध्यम से जो मेरे अपूर्ण जीवन में अंतराल को भरते हैं और मुझे वह शक्ति देते हैं इसके बारे में मुझे कभी पता नहीं था मुझे लगता है कि मेरा जीवन अंततः थोड़ा-थोड़ा करके अधिक पूर्ण होता जा रहा है।

इस समय मैं उसने जीवन के लिए केवल कृतज्ञता से भरी हुई हूं जो मुझे मिला है, और मैं अपने दिन पहले से कहीं अधिक शांति और खुशी से बिता रही हूँ।

मैं भविष्य में आपके द्वारा की गई किसी भी आलोचना या सलाह को विनम्रता पूर्वक और प्रसंज्ञाता पूर्वक स्वीकार करूंगी। और उसे बच्चों के प्रति कृतज्ञता से भरे दिल के साथ जो मेरी कई कर्मियों के बावजूद है एक बार फिर मेरे पास आया है मैं अपना जीवन गहरी जिम्मेदारी के साथ जंगी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि मेरे बच्चे को किसी भी चीज की कमी ना हो यहां तक की एक अकेली माता-पिता के रूप में भी।

इस लंबे संदेश को पढ़ने के लिए धन्यवाद”

कुछ इस तरह अपने शब्दों को व्यक्त करते हुए ली सी यंग ने लोगों तक अपने दूसरी बार मां बनने की खुशी और एक बड़ी जिम्मेदारी को पहुंचाया है।

READ MORE

Urvashi Dholakiya Birthday 2025: टीवी की कोमोलिका मनाने जा रही है 46व जन्मदिन जाने कहां है अब उर्वशी ढोलकिया

Junaid Khan Upcoming Movie: जुनैद खान की अगली फिल्म की मिली सूचना इस साउथ अभिनेत्री के साथ करेंगे रोमांस

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts