जाने एक्ट्रेस अंकिता भट्टाचार्य सारिका सालुंखे प्रिया गामरे आलिया नाज़ के बारे में

Ankita Bhattacharya Sarika Salunkhe Priya Gamre and Aaliya Naaz

अंकिता भट्टाचार्य (Ankita Bhattacharya)

अंकिता भट्टाचार्य पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। अंकिता भट्टाचार्य कोउल्लू टीवी की एक दीवाना था और मटकी जैसी कई वेब सीरीज में देखा जा सकता है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तकरीबन 45,000 फॉलोअर्स हैं।

सारिका सालुंखे (Sarika Salunkhe)

सारिका सालुंखे ने भी उल्लू टीवी के साथ बहुत सी वेब सीरीज में काम किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी शो से किया था।2024 में सारिका ने उल्लू टीवी की एक वेब सीरीज नंबरी में काम किया। इनकी खूबसूरती और अदाओं के चलते लोगों ने उनके काम को बहुत सराहा, जिससे उनकी डिमांड उल्लू टीवी की वेब सीरीज में बढ़ने लगी। इसके बाद इन्होंने उल्लू टीवी के साथ काला खट्टा,क्या खूब लगती हो,तरस जैसी और भी वेब सीरीज में काम किया है। सारिका सोलंकी के इंस्टाग्राम पर इनकी लोकेशन हैदराबाद और मुंबई लिखी है।सोलंकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 4 लाख से ज़ादा फॉलोअर्स हैं।

प्रिया गामरे (Priya Gamre)

प्रिया गामरे महाराष्ट्र की रहने वाली है प्रिया गामरे मराठी सिनेमा और वेब सीरीज में काफी सक्रिय है। इन्होंने 1 नवर 3 बायका,अग्नि परीक्षा, जरब, मुक्कम पोस्ट धानोरी जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया है। प्रिया गामरे साई बाबा सीरियल में भी काम कर चुकी है इन्हें अपने दोस्तों के साथ ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है।यह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है जहा इनके 1.3 मिलियन के फालोवर हैं प्रिया गामरे ने उल्लू टीवी की कई लोकप्रिय वेब सीरीज में काम किया है इसमें शामिल है गाची पार्ट 1 पार्ट 2 ,मटकी पार्ट 1 पार्ट 2,शहद पार्ट 1 पार्ट 2 वॉचमैन आदि।

आलिया नाज़(Aaliya Naaz)

आलिया नाज का जन्म बिहार के किशनगंज में हुआ था आलिया को प्यार से मिस्टी कह कर भी पुकारा जाता है आलिया नाज को एक्टिंग के साथ-साथ और फैशन का भी बहुत शौक है आलिया नाच के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2,65000 फॉलोअर हैं यह अपनी जिंदगी बहुत प्राइवेट रखती हैं अलीना ना तो किसी इंटरव्यू में और ना ही पॉडकास्ट में दिखाई देती है ,आलिया ने दे दे प्यार दे ,बाहुजान सीजन 1 तेरे मेरे बीच मैं,तड़प जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है.

READ MORE

Dakuaan Da Munda 3 Box Office Collection:डाकुआन दा मुंडा 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Uppu Kappurambu ott release:जाने कब होगी रिलीज़ उप्पू कप्पुराम्बु प्राइम वीडिओ पर

मुकुल देव की मौत का चौंकाने वाला खुलासा

Amisha Patel Birthday 2025: लन्दन में 50वे जन्मदिन पर मौज मस्ती करती नजर आई अमीषा पटेल शेयर किया वीडियो

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts