Lawyer Vishvanath Hindi Dubbed Review:26 फरवरी 2021 को तेलुगु भाषा की एक फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी, फिल्म का नाम है “लॉयर विश्वनाथ” जिसमें एक ऐसे लॉयर की कहानी देखने को मिलती है जो अपनी फैमिली के लिए ही जी रहा होता है। कहानी में एक्शन थ्रिलर लव रोमांच सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है ।
श्री मौकांबिका प्रोडक्शन हॉउस द्वारा बनाई गई यह फिल्म भारतीय समाज की एक घिनौनी हकीकत को दर्शकों के सामने उजागर करती है। तेलुगु भाषा की यह फिल्म अब हिंदी डब में उपलब्ध है। इसे एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म बोला जा सकता है ,आइये करते है इसका रिव्यु शायद हमारे रिव्यु से आपको फिल्म देखने या न देखने में थोड़ी मदद मिले।
लॉयर विश्वनाथ फिल्म स्टोरी
कहानी की शुरुआत “लॉयर विश्वनाथ” की प्यारी सी फैमिली के साथ होती है। लॉयर विश्वनाथ की फैमिली में पति पत्नी और उनकी एक बेटी होती है।
विश्वनाथ का रोल निभाते हुए आपको ‘अली’ जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। जो अपनी पत्नी कमला (निया संक्रन्तिहल) और बेटी अक्षरा (जुवेरिया) के साथ अक्षरा के बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए घर से बाहर घूमने निकलते हैं।
उनका मस्ती भरा ये सफर कैसे एक यादगार बुरी घटना में परिवर्तित हो जाता है जिसके न्याय को पाने के लिए विश्वनाथ को कानून का सहारा लेना पड़ता है।
लेकिन कानून का सहारा लेना विश्वनाथ के लिए कितना भारी पड़ता है और अक्षरा के बर्थडे के दिन इस फैमिली के साथ ऐसी कौन सी घटना हुई है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म अब हिंदी डब्ड में रिलीज कर दी गई है।
लॉयर विश्वनाथ हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म –
फिल्म “लॉयर विश्वनाथ” एक वकील की प्यारी सी फैमिली की कहानी प्रजेंट करती है, जिसमें विश्वनाथ की जान बसती है। यह फिल्म रोमांचक शुरुआत के साथ कॉमेडी और थ्रिलर का भरपूर मिश्रण पेश करती है, जो दर्शकों को सीधे बांधे रखने की कोशिश करती है और सफल भी रहती है ।
यदि आप इस तरह की कहानियों को पसंद करते हैं, तो यह फिल्म हिंदी डब में अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क?
एक बहुत ही बेहतरीन कहानी बाला नागेश्वर राव वर्धा के द्वारा लिखी गई है लेकिन इन्हीं के सह निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको डायरेक्शन की थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी।
फिल्म देख कर एक बात जो खटकती है वो यह है की एक अच्छी कहानी को उतने ही अच्छे से रिप्रेजेंट नहीं किया गया , अगर इसके निर्देशन पर थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाता तो यह एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हो सकती थी।
निष्कर्ष:
अगर आपको एक पारिवारिक प्रेम से भरी कहानी देखनी है तो अब इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसमें आपको मेन कैरेक्टर का अपनी फैमिली के लिए गहरा प्यार और लगाओ देखने को मिलेगा।
जब यह सिनेमाघरों में रिलीज़ की हुई थी तब इसको दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिला था और इसकी हिंदी रिलीज का इंतजार भी दर्शकों को बेसबरी से था। इस हिंदी डब्ड मोस्ट अवेटेड फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Agra Affair:प्यार और जुनून की अनूठी लव स्टोरी बिल्कुल फ्री में।
Cover Versions Review:चौकाने वाली एंडिंग, अन-प्रेडिक्टेबल कहानी, मिस्ट्री का एक अलग डोज़