5 जुलाई 2025 को लॉ और रोमांस से भरपूर एक शो Law And The City रिलीज़ किया गया था जिसकी कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती हुई देखने को मिली थी।शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अब तक 5 एपिसोड रिलीज़ हो चुके है और अब दर्शकों को इसके आने वाले 6ठे एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार बेसब्री से है जो अब खत्म हो जायेगा।ली जोंग सुक की मुख्य भूमिका वाले इस शो के हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट का है।
क्या होगी एपिसोड 6 की कहानी?
शो की कहानी पांच वक़ीलों के साथ आगे बढ़ती है जो अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़ी चुनौतियों का सामना करते है। आने वाले एपिसोड में Ahn Joo Hyung और kang hui jee देखने को मिलेंगे जो एक दम से ग्लैमरस लुक लेते है अपनी पुरानी वेशभूषा को बदल कर।
Pre-release Episode 6 drama “Law and The City”
— Kang You Seok Indonesia (@kangyouseok_INA) July 20, 2025
©️IG tvn_drama , X CJnDrama #KangYouSeok #강유석 #LawandTheCity #LawandTheCityEp6 #Seochodong
pic.twitter.com/zWgmQTuL9t
आने वाले एपिसोड में दोनों कलाकार एक दूसरे का एक दम नया और चौकाने वाला रूप देखेंगे जो उन्होंने कभी काम के समय नहीं देखा। जब ये दोनों एक दूसरे के सामने होते है तो क्लब का रंगीन माहौल जो संगीत से भरा हुआ है दोनों के बीच एक अलग केमिस्ट्री दिखाती है।
ये जानने के लिए कि ये दोनों क्लब में आखिर क्यों मिलें है और क्या दोनों के बीच का रिश्ता कोई नया मोड़ लेगा आपको इस शो का अगला एपिसोड देखना होगा।
एपिसोड 6 रिलीज़ डेट:
दर्शकों को इस शो के अभी तक 5 एपिसोड देखने को मिल चुके है और अब अगला एपिसोड 20 जुलाई 2025 को रात 9:20 पर KST पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट का है जिन्हें हर हफ्ते सैटरडे और संडे को रिलीज़ किया जाता है।
READ MORE
Maa OTT release date,माँ ओटीटी रिलीज़ डेट