last film in Venom Universe:मार्वल कॉमिक् स्टूडियो में बनी वेनम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘वेनम द लास्ट डांस’ दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने को तैयार है फिल्म में ‘टॉम हार्डी’ फिर से नजर आने वाले हैं जिन्हें फिर से देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं
क्योंकि इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की फिल्म 2021 में रिलीज की गई थी 3 साल के लंबे अंतराल के बाद यह फिल्म वेनम द लास्ट डांस 25 अक्टूबर को रिलीज हो जायेगी।हालांकि अभी सिर्फ इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है इसका पूरा ट्रेलर 12 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में क्या है खास- फिल्म के वी .एफ.एक्स की जमकर तारीफ की जा रही है फिल्म में टॉम जोकि वेनम के रूप में नजर आएंगे हालाकि की इस रोल को निभा पाना भी अपने आप में एक चुनौती है
क्योंकि वेनम के कैरेक्टर को स्क्रीन पर उतरने में बहुत सारा वीएफएक्स वर्क यूज होता है जिसके लिए फिल्म के एक्टर को घंटो तक ग्रीन स्क्रीन में अलग अलग कैमरा एंगल से ब्लाइंड शॉट्स शूट करने होते हैं जिसमें बहुत सारा समय लगता है।
स्पाइडरमैन यूनिवर्स-अगर बात करे वेनम के कैरेक्टर की तो इसका जन्म स्पाइडर वर्स से ही हुआ था अब जब इसका तीसरा पार्ट आने वाला है
तो इसे पुरी तरह से डिसकाउंटीन्यू कर दिया जाएगा और मार्वल वाले एक नए स्पाइडरमेन को दुनिया के सामने लाने वाले है हालाकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही कि गई है।
जबरदस्त हिंदी डबिंग- जैसा कि आप जानते हैं मार्बल सिनेमैटिक यूनिवर्स मैं आने वाली सभी फिल्मों की हिंदी डबिंग बेहद अच्छी क्वालिटी की होती हैं
फिर चाहे आप किसी भी स्पाइडर मैन मूवी को उठा कर देख लीजिए,इस बार भी मार्वल वालो ने हिंदी डबिंग के मामले में कमर कस ली है।
वेनम फ्रेंचाइजी की अंतिम फिल्म- सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार यह फिल्म वेनम यूनिवर्स की लास्ट फिल्म है हालाकि कई बार मेकर्स की तरफ से यह भी देखने को मिला है की रिलीज़ के बाद जब कोई फिल्म ज्यादा स्क्सैस हो जाती तो मेकर्स अगले पार्ट के लिए फिर से मन बना लेते है।
READ MORE
भूल कर भी रात में न देखे “Conjuring और Exorcist जैसी से भी ज्यादा डरावनी हैं ये 10 फिल्में