क्या एक बार फिर अक्षय की फिल्म होगी क्लैश???

Lahore 1947 vs Sky Force

Lahore 1947 vs Sky Force: दोस्तों हम सबको अपकमिंग फिल्मों का इंतज़ार है जिनमें से दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में हम आज बात करेंगे, जिनको लेकर चर्चाओं का बाजार आज कल खूब गरम

है। हम बात कर रहे है अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म स्काई फोर्स और दूसरी सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जो शुरू से अब तक विवादों से घिरी हुई है और शायद रिलीज होने के बाद तक विवादों से ही घिरी रहेगी, लाहौर 1947 के बारे में।

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हुई पोस्टपोंड –


अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स जो इसी साल 2024 में 2अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट पोस्टपोंड हो गयी है जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया है

और लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि अब अक्षय कुमार की ये फिल्म अगले साल जनवरी 2025 में सनी देओल की लाहौर 1947के साथ रिलीज होगी पर इस खबर पर अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल मोहर नहीं लगाई गयी है ये सिर्फ लोगों की चर्चा है और कुछ नहीं।

जब स्त्री 2 जैसी फिल्म जो प्रीपोंड हो जाती है जिसकी रिलीज डेट आगे की थी लेकिन अपनी डेट से पहले ही 15 अगस्त को रिलीज हो गयी तो आने वाली फिल्मों की रिलीज के बारे में भी कुछ कहना सही नहीं है। ये तो फिल्म के रिलीज होने पर ही डिपेंड करता है कि स्काई फोर्स लाहौर 1947 के साथ क्लैश करेगी या सिर्फ अफवाह बन कर ही रह जाएगी।

अपने डूबते करियर के लिए क्या अक्षय खुद है रिस्पॉनसिबल?


जब कोई भी फिल्म आती है किसी भी स्टार की तो उसमे अगर थोड़ा गैप रखा जाये तो वो सबके लिए अच्छा होता है एक्टर, मेकर्स और दर्शक।इस बात को आप ऐसे समझिये अगर किसी स्टार की फिल्म

एक के बाद एक लगातार आती रहेगी तो दर्शकों का इंट्रेस्ट लूज़ हो जाता है फिर चाहे उस फिल्म का कॉन्टेन्ट जितना भी अच्छा हो स्टार अपना अफेक्शन खो देता है।


किसी भी चीज का बहुत जादा मात्रा में होना नुकसान ही पहुंचाता है और यही हुआ है अक्षय कुमार के साथ। इन्होंने लगातार दर्शकों के लिए फ़िल्में तो बनाई लेकिन दर्शक क्या चाहते है इस पर ध्यान नहीं

दिया और जो मजा इंतज़ार के बाद किसी चीज के मिलने पर आता है उस मज़े से दर्शकों को दूर रखा यही वजह है कि इनकी कई फ़िल्में ऐसी भी आई जिनका कॉन्टेन्ट बहुत अच्छा था लेकिन दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पाई।तो कहीं न कहीं अक्षय खुद अपनी नाकामयाबी के लिए ज़िम्मेदार है।

लाहौर 1947 vs स्काई फोर्स,किसकी होगी जीत?


अगर ऐसा होता है तो इस जंग में किसकी जीत होगी यही सवाल आप सबके मन में होगा तो आपको बता दें 99% चान्सेस है कि इस मुकाबले में सनी पाजी की लाहौर 1947 की ही जीत होगी इसके पीछे एक नहीं बहुत सारी वजह है जो हम आपको अपने अगले आर्टिकल में बताएंगे।

आज का मेन टॉपिक है कि क्या वास्तव में इन दोनों फिल्मों का क्लैश होगा और अक्षय vs सनी पाजी का मुकाबला देखने को मिलेगा तो इसके लिए मेरा यही कहना है कि ये फिल्म इंडस्ट्री है यहां कुछ भी

कन्फर्म नहीं है क्यूंकि पहले फिल्मों को सिर्फ प्रोडूसर अपने अकॉर्डिंग हैंडल करते थे लेकिन अब ott का ज़माना है अब फिल्मों के राइट्स के खरीदार होते है और ये सेटेलाइट राइट्स और डिजिटल

राइट्स ओनर अपने हिसाब से सब कुछ करना चाहते है तो किसी भी वक्त कोई भी फैसला बदला जा सकता है तो अभी कुछ भी कन्फर्म कहना मुश्किल है जब तक फिल्मों की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आती है या फिल्म रिलीज नहीं हो जाती।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment