Lahore 1947 DELAY REASON, आमिर खान और सनी देओल की मुख्य भूमिका के साथ बनाई गई एक वॉर फिल्म है, जिसकी कहानी भारत और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाती है। मुख्यतः पूरी कहानी एक ट्रेन पर दिखाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं और इस फिल्म को प्रोड्यूसर हैं आमिर खान।
फिल्म का शूटिंग वर्क कम्प्लीट हो चुका है और अभी यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन ज़ोन में है। इससे पहले जून 2025 में इस फिल्म की रिलीज़ होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन यह फिल्म पोस्टपोन कर दी गई है।
फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर अली फज़ल, सनी देओल, विक्की कौशल, प्रीति ज़िंटा, मिथुन चक्रवर्ती, शबाना आज़मी, करण देओल के साथ और भी कई बड़े कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे, जैसे विजयंत कोहली, राजन मोदी, सलोनी विद्या सूर्यवंशी, परमिंदर सिंह कैंथ, रुख नबील, अहमद कबीर शादान, सुनील सारस्वत, हेतवी प्रकाश मारू, संदीप भोजक, शाकिब खान और अजय मधोक।
क्या है फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह?
हाल ही में सनी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म को बनाने का टॉपिक राजकुमार संतोषी और वह कई सालों से चला रहे थे। कई कोशिशों के बाद गदर की बड़ी कामयाबी के बाद यह सपना सच हो सका, जब एक दिन आमिर खान सनी देओल के पास गए और बोले कि वह यह फिल्म बनाना चाहते हैं।
सनी देओल ने बताया कि यह उनके लिए एक बहुत ही इमोशनल मोमेंट था, जो किसी सपने के सच होने जैसा था। सनी देओल और राजकुमार संतोषी की पहले भी तीन फिल्में हिट हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लाहौर 1947 में जो भी किरदार हैं, वे काफी गहराई से प्रस्तुत किए गए हैं, भले ही एक नाटक के रूप में। आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा।
सनी देओल की इस बात से यह पूरा अंदाज़ा हो गया है कि फिल्म को अभी ठंडे बस्ते में तो नहीं डाला गया है, लेकिन फिलहाल अभी फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया है, क्योंकि सनी देओल ने रिलीज़िंग डेट से जुड़ा कोई भी हिंट नहीं दिया है।
फिलहाल अभी सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म, जिसे अगले साल 22 जनवरी 2026 को रिलीज़ होना है, पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं। आपको बता दें कि बॉर्डर टू की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और अभी यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में है। जिससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि लाहौर 1947 फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज़ के बाद रिलीज़ की जा सकती है।
READ MORE
Apoorva Makhija EX diss track: रेबल किड की नई कंट्रोवर्सी, एक्स-बीएफ ने गाना बना कर बदला लिया
Soothravakyam OTT release date 21 अगस्त से हिंदी में क्राइम थ्रिलर का तड़का