12 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको नॉर्वे का एक शो जो नॉर्वेजियन लैंग्वेज में बनाया गया है हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा जिसका नाम है ला पालमा।
इस शो को स्पेन के कैनरी द्वीप पर ला पालमा नाम की जगह पर शूट किया गया है।सीरीज के आपको टोटल चार एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। एपिसोड के अगर रनिंग टाइम की बात करें तो लगभग 40 से 45 मिनट की लेंथ आपको इसके हर एपिसोड की देखने को मिलेगी।
विजुअली ये शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है जिस तरह शो में नेचुरल डिजास्टर को दिखाया गया है यह शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।आईए जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में बिना स्पॉयलर के, कैसी है इस फ़िल्म की कहानी क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।
शो की कहानी –
इस नार्वेजियन शो की कहानी की शुरुआत नॉर्वे के ही एक आईलैंड जिसका नाम ला पालमा है, से शुरू होती है। यह आइलैंड कैनरी आईलैंड्स का ही एक पार्ट है जहां पर एक फैमिली अपनी छुट्टियों को मनाने के लिएगई हुई है। फैमिली का यह वेकेशन उनकी लाइफ का सबसे बुरा दिन साबित होने वाला है क्योंकि जहां ये लोग एंजॉयमेंट के लिए जाते है वहां सब कुछ उसके विपरीत आपको देखने को मिलेगा।
दरअसल कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस आईलैंड पर एक वोल्कानो होता है और वह पूरी तरह से फट चुका होता है जिसकी वजह से खतरनाक सुनामी आने का खतरा भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अब इस फैमिली को अपनी वेकेशंस इंजॉय करने के बजाय खुद की जान को सेफ करना होगा जिसके लिए इन्हें जी तोड़ कोशिश करनी होती है।
आगे क्या होगा क्या यह फैमिली सही सलामत वापस अपने घर लौटेगी या कुछ और बुरी घटना घटेगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो आपको हिंदी लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
कैसा है यह शो?
अगर आपको नेचुरल डिजास्टर से जुड़ी, दिल दहला देने वाली कहानी देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए ही बना है। शो में आपको जिस तरह फटता हुआ ज्वालामुखी, सुनामी से भरा हुआ समुद्र और अलग-अलग तरह की आपदाएं देखने को मिलेंगे आप शो से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। आपको ऐसा लगेगा कि सब कुछ आपके साथ ही हो रहा है।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क?
बात करें अगर इस शो के प्रोडक्शन वर्क की तो एक अच्छा काम आपको मेकर्स का देखने को मिलेगा। जिस तरह का कहानी का कॉन्सेप्ट लिया गया है और हर एक सीन को रिप्रेजेंट किया गया है उसने इतनी ज्यादा रियलिटी है कि आप पूरी तरह से शो से जुड़ जाएंगे आपको ऐसा लगेगा कि सब कुछ सच में घटित हो रहा है।
शो की पूरी कहानी में आपको एक भी चीज एक्स्ट्रा फील नहीं होगी जो भी इफेक्ट जहां पर भी डाला गया है एकदम परफेक्ट बैठा है जिसकी वजह से यह शो एक परफेक्ट शो साबित हुआ है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी एक दम बेस्ट है। एक खूबसूरत लोकेशन पर इस शो को शूट किया गया है जिसकी वजह से शो की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।
निष्कर्ष :
अगर आप नेचर लवर है तो यह शो एक बार जरूर ट्राई करें जिसमें आपको लुभावने और खूबसूरत नेचुरल सीन्स देखने को मिलेंगे। यह शो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी, किस तरह यह खूबसूरत प्रकृति आपके लिए प्रलय में बदल सकती है यह सब देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।शो को मेरी तरफ से पांच में से चार स्टार की रेटिंग दी जाती है।