Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 1: एक आइकॉनिक शो की शानदार वापसी

Published: Wed Jul, 2025 1:23 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 1 Review

Follow Us On

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” ऐसा शो है जो फैमिली ड्रामा, इमोशंस, रिश्तों की उलझनों और महिलाओं की मजबूती की कहानी बयां करता है। यह शो पहली बार 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर लॉन्च हुआ था और 6 नवंबर 2008 तक चला, जो भारतीय टीवी इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला डेली सोप बना।

कुल 1,833 एपिसोड्स के साथ, इसने करोड़ों दर्शकों को बांधे रखा, खासकर गृहिणियों और महिलाओं को। शो की सफलता का श्रेय जाता है प्रोड्यूसर एकता कपूर को, जिनकी बालाजी टेलीफिल्म्स ने इसे बनाया। डायरेक्टर्स की टीम में अनिल वी.कुमार, संतोष भट्ट और राजन शाही जैसे नाम शामिल थे।

स्मृति ईरानी (तुलसी), अमर उपाध्याय (मिहिर) और सुधा शिवपुरी (बा) जैसे कलाकारों ने इसे अमर बना दिया। और अब 25 साल बाद, 2025 में “क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2” की वापसी ने फिर से उसी जादू को जिंदा किया है। यह शो अब हर रोज रात 10:30 IST पर स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है,साथ ही आप इसे जियोहॉटस्टार पर भी देख सकेंगे। महिलाओं के लिए यह न सिर्फ नॉस्टैल्जिया है, बल्कि आधुनिक समय की चुनौतियों से जूझती फैमिली की कहानी भी।

एपिसोड 1 रिव्यू: तुलसी के लिए एक नया अध्याय

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के पहले एपिसोड की लंबाई 30 मिनट की है। शो के पहले एपिसोड की शुरुआत इसके थीम सॉन्ग से होती है, जिसमें तुलसी ‘स्मृति ईरानी’ का वही पुराना लुक निकलकर सामने आता है। भले ही 15 साल के बाद यह शो टीवी पर फिर से वापसी कर रहा है, लेकिन इसका थीम सॉन्ग आज भी फ्रेश दिखाई देता है।

हालांकि इस बार सीजन 2 में शांति निकेतन को मॉडर्न लुक दिया गया है, जो 2025 के हिसाब से है। थीम सॉन्ग खत्म होने के बाद तुलसी जैसे ही सुबह की पूजा करने के लिए तुलसी के पौधे में पानी डालती हैं, तुरंत ही उन्हें बा (सुधा शिवपुरी) की याद आ जाती है, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 1 में तुलसी की सास की सास यानी दादी सास का रोल निभाया था।

जो कि इस बार देखने को नहीं मिलेंगी, क्योंकि बा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ‘सुधा शिवपुरी’ की मृत्यु 20 मई 2015 के दिन हो गई थी। यही कारण रहा कि इस बार वह शो का हिस्सा नहीं हैं। इसी दौरान एपिसोड आगे बढ़ता है और तुलसी वीरानी को अपनी सास की आवाज सुनाई देती है।

जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उनके सामने सविता मनसुख (अपरा मेहता) दिखाई देती हैं। हालांकि सीजन 2 में सविता भी मर चुकी हैं और तुलसी उनकी यादों से बात करती हुई दिखाई देती हैं। जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, सभी पुराने कलाकारों का एक-एक करके इंट्रोडक्शन दिखाया जाता है। इसके पहले एपिसोड में सभी लोगों को इंट्रोड्यूस नहीं कराया गया है, जो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेंगे।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Image Credit: Filmydrip

फिलहाल, कुछ कलाकारों को इंट्रोड्यूस कराया गया है, जो तुलसी के बच्चों के रूप में हैं। इनमें हितेन तेजवानी, रोहित सूचांती, अमन गांधी, तनीषा मेहता, प्राची सिंह और अंकित भाटिया शामिल हैं। और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, इसमें इस शो का मुख्य कलाकार देखने को मिलता है, जो मिहिर वीरानी है, जिनका किरदार (अमर उपाध्याय) ने निभाया है।

मिहिर इस बार भी सीजन 1 की तरह ही अपने बिजनेस के काम में काफी व्यस्त दिखाई देते हैं। वे मॉर्निंग वॉक करके घर पर तो वापस आते हैं, लेकिन बिना ज्यादा बात किए ऑफिस जाने के लिए तैयार होने लगते हैं। तभी अचानक तुलसी की देवरानी और उसके बच्चे आ जाते हैं और वह सब मिलकर तुलसी को उसकी मैरिज एनिवर्सरी की बधाइयां देते हैं।

यह बात सुनकर तुलसी को खुशी तो होती है, पर अचानक काफी धक्का भी लगता है, क्योंकि मिहिर ने अब तक उसे मैरिज एनिवर्सरी विश नहीं किया। पर जैसे जैसे ये एपिसोड अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, अचानक मिहिर द्वारा तुलसी को मैरिज एनिवर्सरी विश किया जाता है। यह सब सुनकर तुलसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं, क्योंकि उसे लग रहा था कि मिहिर अपनी शादी की सालगिरह को भूल गया है।

और तभी मिहिर तुलसी के हाथों में एक चमचमाती गाड़ी की चाबी थमा देता है और उसे कहता है कि यह नई गाड़ी तुलसी के लिए गिफ्ट है। हालांकि, एपिसोड के अंतिम पड़ाव में कुछ चीजें दिखाई देती हैं, जैसे तुलसी की देवरानी उससे नफरत करती है, पर देवरानी का बेटा, जिसका किरदार ‘शक्ति आनंद’ ने निभाया है, वह उन्हें दिल से अपना मानता है।

वहीं दूसरी ओर तुलसी की छोटी बेटी का किसी लड़के से अफेयर भी दिखाया जाता है, जिससे वह चुपचाप फोन पर बातें करती हुई दिखाई जाती है। और इसी उधेड़बुन में क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का पहला एपिसोड समाप्त होता है।

सीजन 2 में नई पीढ़ी का आगाज

सीजन 2 में कहानी 25 साल आगे बढ़ चुकी है,नई पीढ़ी के किरदारों को जोड़ा गया है,हितेन तेजवानी जैसे कलाकारों की एंट्री से शो में युवा ऊर्जा आई है, जो पुराने फैंस को भी जोड़ती है। यह सीजन डिजिटल युग की समस्याओं जैसे सोशल मीडिया, करियर प्रेशर और इंटर-जेनरेशनल कंफ्लिक्ट्स पर फोकस करता है, जो आज की महिलाओं से सीधा जुड़ता है।

कास्ट में पुरानी यादें और नए चेहरे

मूल कास्ट से अमर उपाध्याय (मिहिर) और स्मृति ईरानी (तुलसी) वापस आये हैं, लेकिन सुधा शिवपुरी की अनुपस्थिति को यादों से संभाला गया है। नए चेहरे जैसे रोहित सूचांती (तुलसी का बेटा) और प्राची सिंह (बेटी) शो को ताजगी देते हैं। शक्ति आनंद की एंट्री ने देवरानी के बेटे के रोल में गहराई जोड़ी है, जो फैमिली बॉन्डिंग को मजबूत बनाती है।

क्या नया है सीजन 2 में?

इस सीजन में शांति निकेतन को 2025 के मॉडर्न लुक में बदला गया है, स्मार्ट होम्स, गैजेट्स और कंटेम्परेरी इंटीरियर्स। थीम्स में महिलाओं की एम्पावरमेंट, वर्क-लाइफ बैलेंस और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दे शामिल हैं। पहले एपिसोड में ही अफेयर और एनिवर्सरी सरप्राइज जैसे ट्विस्ट्स से पता चलता है कि ड्रामा पहले जैसा इंटेंस रहेगा, लेकिन नए टच के साथ।

फैंस की प्रतिक्रियाएं और भविष्य की उम्मीदें

सोशल मीडिया पर फैंस उत्साहित हैं, ट्विटर पर #KSBKBT ट्रेंड कर रहा है, जहां महिलाएं नॉस्टैल्जिया शेयर कर रही हैं। कई का कहना है कि यह शो फिर से फैमिली टाइम को स्पेशल बनाएगा। आने वाले एपिसोड्स में ज्यादा ट्विस्ट्स, जैसे तुलसी की बेटी का सीक्रेट अफेयर और देवरानी की दुश्मनी, शो को रोमांचक बनाएंगे। कुल मिलाकर Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की यह वापसी महिलाओं के लिए एक गिफ्ट है, जो रिश्तों की मिठास को फिर से जिंदा करेगी।

READ MORE

Sitare Zameen Par एक अगस्त से यूट्यूब पर मात्र 100 रूपये में

No Other Choice Upcoming K Film: ली ब्यूंग हन के साथ इमोशनल कहानी, जब एक ऑफिस वर्कर 25 साल बाद नौकरी से होता है बर्खास्त

28 Years Later Review: हॉरर थ्रिलर और सर्वाइवल एलिमेंट्स के साथ, फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त, अब देखिए VOD पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read