Ekta Kapoor Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Controversy: टीवी की दुनिया में एक बार फिर से ड्रामा चल रहा है, आइकॉनिक शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” जो सालों से हमारे घर की रौनक बना रहा था और अब इसका सीक्वल शुरू हो गया है, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” और इसके सेट्स पर बवाल मच गया है। खबर है कि प्रोड्यूसर एकता कपूर एक पॉपुलर स्टार की परफॉर्मेंस से बिल्कुल खुश नहीं हैं। क्या ये नाराजगी सेट्स पर गरमा गरमी तक पहुंच गई? आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
स्टार की परफॉर्मेंस पर एकता का गुस्सा
बात यूं है कि इस नए सीजन “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में एक बड़ी स्टार को लाया गया है जिसका नाम अभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री के सर्कल्स यह पता चला है कि, ये वही एक्ट्रेस है जो पहले भी बालाजी टेलीफिल्म्स के शोज़ में धमाल मचा चुकी है।
Is #EktaKapoor UNHAPPY with a popular star’s performance in #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi?#kyunkisaasbhikabhibahuthi2 #kyunkisaasbhikabhibahuthi #SmritiIrani #AmarUpadhyay https://t.co/4kpN6o8x21
— Bollywood Life (@bollywood_life) August 5, 2025
सूत्रों के मुताबिक शूटिंग के दौरान एकता कपूर को लग रहा है कि उसकी एक्टिंग में वो पुराना जादू नहीं है उनके डायलॉग्स की डिलीवरी एकता को फ्लैट लग रही है और इमोशनल सीन्स में इंटेंसिटी की कमी है।
पहले दिन की शूटिंग के दौरान एकता ने डायरेक्टली सेट्स पर आकर फीडबैक दिया, जोकि काफी सख्त था। लोग कहते हैं कि ये फीडबैक इतना गरमागरम हो गया कि दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इस पर उस नए स्टार ने अपना साइड डिफेंड किया ये कहकर कि स्क्रिप्ट में बदलाव की जरूरत है,लेकिन एकता ने मना कर दिया।
कहा तो ये भी जा रहा है की ये बहस इतनी ज़्यादा बढ़ गयी थी,जिसमे क्रू मेंबर्स को बीच बचाव करने आना पड़ा। क्या ये बहस सिर्फ क्रिएटिव डिफरेंसेस थी या कुछ पर्सनल? हमने अपने एंटरटेनमेंट एक्सपर्ट्स से कन्फर्म किया और ये लगता है की, शो के हाई एक्सपेक्टेशन्स की वजह से बहस हुई है।
शो का बैकग्राउंड
याद करिये ओरिजिनल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” स्मृति ईरानी और रोनित रॉय जैसे स्टार्स के साथ 2000 में शुरू हुआ था और ये इंडियन टीवी का मील का पत्थर बना। अब सीक्वल में नए ट्विस्ट्स हैं मॉडर्न फैमिली डायनामिक्स, सोशल इश्यूज़ जैसे वीमेन एम्पावरमेंट और जेनरेशनल कॉन्फ्लिक्ट्स। एकता कपूर जो बालाजी टेलीफिल्म्स की क्वीन हैं वह हमेशा परफेक्शनिस्ट रही हैं। उन्होंने कई हिट शोज़ दिए हैं जैसे “नागिन” सीरीज़ और “कुमकुम भाग्य”।

फैंस इस बार “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” को लेकर भी एक्साइटेड हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं, यही वजह रही की शो को बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन ये कॉन्ट्रोवर्सी फैंस को परेशान कर सकती है। हमारी टीम ने पास्ट इंसिडेंट्स को एनालाइज़ किया, जैसे पहले भी एकता के सेट्स पर ऐसे आर्ग्यूमेंट्स हुए हैं, जो असल में शो को बेहतर बनाते हैं।
आगे क्या? कॉन्ट्रोवर्सी या कमबैक?
अब सवाल ये है कि क्या ये आर्ग्यूमेंट शो को बंद करेगा? इनसाइडर्स का कहना है कि एकता ने स्टार को वॉर्निंग दी है “इम्प्रूव करो वरना चेंजेस हो सकते हैं”। लेकिन ये भी हो सकता है कि ये सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट हो, क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में इस तरह की गॉसिप्स शो की रेटिंग्स बढ़ाती हैं।
READ MORE
Coolie vs War 2 Advance Booking : बॉक्स ऑफिस पर राजिनीकांत का दबदबा, ऋतिक-जूनियर एनटीआर पीछे
Shehnaaz Gill: शहनाज़ गिल डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती, फैंस ने की दुआएँ