Kundannoorile Kulsitha Lahala movie review hindi:जब ज़िंदगी आपका मज़ाक बनाने लगे तो क्यों न आप भी ज़िंदगी को मज़ाक में बदल दे ऐसा ही कुछ इस फिल्म में हमें देखने को मिलता है।
कुंदन्नूरीले कुलसिथा लाहला ये फिल्म आपको हसी और दोस्ती की कहानी सुनाती है। मलयालम फिल्म की इस खूबसूरत फिल्म का निर्देशन अक्षय अशोक पीके ने किया है। अक्षय अशोक पीके ने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है।
फिल्म की कास्ट की अगर बात की जाये तो हमें इसमें लुकमान अवारान,वीणा नायर,दसेट्टन कोझिकोड,आशा मदाथिल जैसे कलाकार देखने को मिलते है।
कहानी
फिल्म की कहानी कुंडा नूर गांव के इर्द गिर्द घूमती है जहा के लोगो का एक यूनिक स्टाइल है जिसमे हसी मज़ाक और ज़िंदादिली शामिल होती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुछ बाहरी लोग इस गांव में आजाते है और सब कुछ उलट पुलट करने में लग जाते है।
कहानी में एक मिस्ट्री को सुलझाने का चैलेन्ज भी देखने को मिलता है। फिल्म के अंदर समाज के बहुत से मसलो को हसी मज़ाक के दम पर अच्छे से समझाया गया है। फिल्म के हर कैरेक्टर की एक अलग पहचान होती है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देती है।
कुंदन्नूरीले कुलसिथा लाहला के सभी कैरेक्टर कुछ इस तरह से बनाये गये है जो दर्शको के दिलो पर राज करती है।फिल्म के सभी कैरेक्टर बहुत इंट्रेस्टिंग है।
आशा मदाथिल का कैरेक्टर एक स्मार्ट और ब्राइट औरत का दिखाया है। जो अपने पति और उसके दोस्तों के बीच समझ बनाने की कोशिश में लगी होती है।
वीणा नायर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिये जानी जाती है। इनका किरदार फिल्म में काफी मज़ेदार है। लुकमान ने भी अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है।
इन सभी कैरेक्टर की कमेस्ट्री काफी इंट्रेस्टिंग है इन सभी कलाकारों ने गांव की ज़िंदगी को और भी कलर फुल कर दिया है। इन सभी कलाकारो की मस्ती और चतुराई आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देती है।
सिनेमाटोग्राफी और म्यूज़िक
मोहन एम एन और जगदीश आर ने बहुत अच्छे से फिल्म में विजुवल को शूट किया है गांव की प्रकर्तिक खूबसूरती को फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है। हर एक सीन को इस तरह से बनाया गया है के जो आपको हर एक फ्रेम में घुसने के लिये मजबूर कर देता है म्यूज़िक रंजीन राज और वरुण थॉमस ने दिया है इन्होने फिल्म के हर एक सीन के हिसाब से म्यूज़िक को इनहेंस किया है म्यूज़िक की वजह से कहानी जहा-जहा पर नया मोड़ लेती है वो दर्शको को इंट्रेस्टिंग लगता है।
पॉज़िटिव पॉइंट
फिल्म दोस्ती और सब लोग मिल जुलकर रहे यही दिखाने की कोशिश करती है। एक दूसरे को सपोर्ट और मदद करना ही दुनिया का असली सत्य है
अगर आपको ऐसी फिल्म देखना पसंद है जो ज़िंदगी के हर छोटी सी छोटी चीज़ो में ख़ुशी दिखाती है तो आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमली के साथ बैठ कर देख सकते है।
खामिया
कहानी कही-कही पर प्रिडिक्टबल होते हुए नज़र आती है स्टोरी में ऐसा भी लगता है के कुछ ट्विस्ट और टर्न को और डालना था अगर आप एक लाइट हर्टेड फिल्म देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपके दिल को भा जाएगी।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है