Kuladalli Keelyavudo Review Hindi: नारिवेट्टा और जय भीम जैसी एक और जातिवाद और ऊंच-नीच से जुड़ी फिल्म, देखें हिंदी में

Kuladalli Keelyavudo Review Hindi

Kuladalli Keelyavudo Review Hindi:23 मई 2025 को सिनेमाघर में कन्नड़ लैंग्वेज में बनी एक फिल्म रिलीज की गई थी जिसका कंटेंट सस्पेंस थ्रिलर और फैमिली ड्रामा पर आधारित है, कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है की रिलीज होते ही इस फिल्म ने आईएमडीबी पर 9.5 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। इनिशियली यह फिल्म अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज की गई थी और अब 18 जुलाई 2025 को यह फिल्म हिंदी डब्ड में रिलीज कर दी गई है। लंबे समय के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है जब डायरेक्टर के राम नारायण के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी लिखी है योगराज भट्ट और इस्लामुद्दीन ने यह फिल्म दर्शकों के लिए हिंदी डब में अवेलेबल करा दी गई है।

आईए जानते हैं सोनम मोंटीरो, रंगायना रघुऔर शरथ लोहितअश्व की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी क्या है और क्यों आपको यह फिल्म हर हाल में देखनी चाहिए और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज की गई है।

Kuladalli Keelyavudo Review Hindi

फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मुत्तारासा पर आधारित है जो एक ऐसी फैमिली और गांव से बिलॉन्ग करता है जहां ज्यादातर लोग नीची जाति के रह रहे होते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुछ पैसे वाले बड़े लोग अपने खुद के फायदे के लिए इस खूबसूरत गांव पर जो कीमती जंगलों से घिरा हुआ है, कब्जा करना चाहते हैं और आपसी भेदभाव,जातिवाद इतना ज्यादा है कि अगर कोई नीचे जाता मर भी जाता है तो गांव पर कब्जा किए हुए ऊंची जाति के लोग इनके अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं देते हैं।तभी मुत्तारासा नाम का यह बंदा आगे आता है जो अपनी फैमिली और अपने गांव के अगेंस्ट आने वाले लोगों के खिलाफ खड़ा होता है जिसके लिए उसे उन लोगों से काफी लड़ाई झगड़ा भी करना पड़ता है।
क्या मुत्तारासा अपने गांव को बचा पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म:

2 घंटा 18 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसमें कहानी मुत्तारासा की फैमिली के साथ-साथ उसकी लव स्टोरी भी दिखाती है 18 जुलाई 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है जो डायलॉग को पूरी तरह से जस्टिफाई करती है। फिल्म की कहानी जात-पात ऊंच-नीच पर आधारित है जिसमें खूब सारे एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:

एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई फिल्म जिसमें आपको डायरेक्शन की थोड़ी सी कमी महसूस होगी और साथ ही एक्टर्स की एक्टिंग की उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन कहानी इंगेजिंग है जिसमें आपको इमोशंस एक्शन थ्रिलर सस्पेंस लव रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा यही कारण है कि एक बार जब आप इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो लास्ट तक देखकर ही उठेंगे। फिल्म की पेसिंग भी थोड़ी स्लो है जिसकी वजह से आप कहीं कहीं पर बोरियत महसूस करते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आपको नारिवेट्टा और जय भीम जैसी फिल्में देखना पसंद है जिसमें जातिवाद से जुडा भेदभाव और ऊंच नीच देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें कहानी अच्छी देखने को मिलेगी भले ही प्रेजेंटेशन थोड़ा सा मायूस कर सकता है। कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं और साउथ फिल्मों को हिंदी डब में देखने के शौकीन है तो यह फिल्म आपके लिए है एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

READ MORE

Biggboss 19 aisy shah: इस हसीना ने बिगबॉस 19 में आने से किया साफ इनकार स्टोरी शेयर कर अफवाहों को किया खारिज

Special Ops Season 2 Review: केके मेनन का जादू और टेक्नोलॉजी का तड़का

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now