Kubera Hindi Dubbed OTT Release: 2025 में रिलीज़ हुई तेलुगु और तमिल भाषा में निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म “कुबेर” में मुख्य भूमिकाओं में धनुष, नागार्जुन, और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार देखने को मिले थे। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है,
जिसमें 78 करोड़ रुपये भारत से और 26 करोड़ रुपये ओवरसीज़ से शामिल हैं जो कुल मिलाकर 132 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन बनता है। एक साधारण कहानी को जिस तरह से रोमांचक और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया वह दर्शकों को बहुत पसंद आया। यही वजह रही कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती दिखाई दी। आइए जानते हैं कि “कुबेर” कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब रिलीज़ होने वाली है।
कुबेर हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़ डेट
हमने पहले ही अपने एक लेख में दर्शकों को इस बात की जानकारी दे दी थी कि “कुबेर” के राइट्स रिलीज़ से पहले ही प्राइम वीडियो के पास थे। अब फाइनली प्राइम वीडियो की ओर से आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गई है कि “कुबेर” फिल्म को वे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब तक रिलीज़ करेंगे।

प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि “कुबेर” को 18 जुलाई से तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा। अब जिन लोगों ने सिनेमाघरों में इस फिल्म को मिस कर दिया था वे 18 जुलाई से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “कुबेर” फिल्म को देख सकेंगे।
क्या है कुबेर में खास
शायद एक बात आप लोगों को समझ में नहीं आ रही होगी कि फिल्म का नाम अंग्रेजी में “कुबेरा” और हिंदी में “कुबेर” क्यों लिखा जाता है। खैर इन सब चीजों को छोड़ दें और पहले जानते हैं कि यह फिल्म कैसी है। कहानी का मुख्य बिंदु है धनुष जो एक भिखारी के किरदार में हैं।
धनुष की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब नागार्जुन उन्हें अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। धनुष के साथ तीन अन्य भिखारी भी शामिल होते हैं जिन्हें नागार्जुन जिसके लिए काम कर रहे हैं वे लोग मार देते हैं। तभी धनुष को यह पता चलता है कि उनके साथ क्या किया जाने वाला है।
फिर धनुष नागार्जुन के चंगुल से भागने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन कहानी जितनी साधारण लग रही है उतनी साधारण है नहीं। यहाँ पर बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ धनुष की ज़िंदगी नरक से बत्तर बन जाती है। स्क्रीनप्ले बहुत टाइट है, डायलॉग अच्छे हैं, कलर ग्रेडिंग भी ठीक-ठाक है। सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक (बीजीएम) इस पूरी फिल्म को संभाले रखता है। फाइनली, 18 जुलाई से आप इसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
READ MORE
Nagesh Surve: सिटी बजाकर कमाया पैसा, 1600 से ज़्यादा फिल्मो में बजाई सिटी, कौन है यह शख्स जानें
DNA Hindi Dubbed OTT: तमिल मूवी डीएनए हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज डेट