Kriti sanon birthday 2025 : इंजीनियरिंग के साथ किया मॉडलिंग की तरफ रुख नहीं सोचा बनेगी इतनी बड़ी स्टार

by Anam
Kriti sanon birthday 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने अभिनय और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। 27 जुलाई 1990 को जन्मी कृति सेनन इस बार अपना 35व जन्मदिन मनाने जा रही है। कृति के लिए फिल्म स्टार बनने का सफर आसान नहीं था उन्हें भी काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा इसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंची। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

इंजीनियरिंग से मॉडलिंग का सफर:

कृति पढ़ाई में काफी अच्छी थी जिस दौरान वह इंजीनियरिंग कर रही थी उस समय उनकी बहन और दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग ट्राई करने के लिए बोला कृति इस बारे में कॉन्फिडेंस नहीं थी और न ही उन्होंने हीरोइन बनने का सोचा था पर सबके कहने पर उन्होंने मॉडलिंग में ट्राई किया शुरू में कुछ दिक्कत भी आई।

इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया,काफी कोशिशों के बाद कृति को कुछ ब्रांड के लिए विज्ञापन करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने अभिनय की झलक दिखाई इसमें क्लोज अप,अमूल,सैमसंग और हिमालय जैसे ब्रांड शामिल थे। इसके बाद कृति को चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक में मॉडलिंग करने का भी मौका मिला।

साउथ फिल्म से की करियर की शुरुआत:

कृति के लगातार मॉडलिंग और एडवरटाइजमेंट करने से उन्हें लोग पहचानने लगे और इसका फायदा यह हुआ कि उन्हें साल 2014 में सुकुमार द्वारा निर्देशित महेश बाबू के साथ “नेनुक्कदिन” तेलुगु फिल्म में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।

इसी के साथ उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला और साल 2014 में उनकी फिल्म “हीरोपंती” आई जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आई यह फिल्म हिट साबित हुई। जिसके बाद कृति ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने दिलवाले,राब्ता,बरेली की बर्फी,लुका छुपी,मिमी और हाउसफुल 4 जैसी कई फिल्में की और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।

कृति सेनन के आगामी प्रोजेक्ट:

कृति अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी सक्रिय है। वह अनुराग कश्यप की अनटाइटल्ट फिल्म में अहम किरदार में नज़र आने वाली है इसी के साथ वह साउथ अभिनेता धनुष के साथ तेरे इश्क में मूवी में भी जलवे बिखेरेंगी।

read more

Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

The Plot Review: “द प्लॉट” एक नजर कोरियन थ्रिलर की घुमावदार दुनिया में

Dipika Singh birthday : दीपिका सिंह को जन्मदिन से पहले मिला फैंस से तोहफा ब्लैक ड्रेस में बिखेरे जलवे

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now