कोथलवाडी एक कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जो गांव के परिवेश में ढली हुई है। इसे सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज़ किया गया था। अब इसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखा जा सकता है। आइए जानते हैं, 8 की IMDb रेटिंग पाने वाली इस फिल्म में क्या खास है, जिसका दर्शकों को हिंदी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था।
Kothalavadi फिल्म की कहानी
यह कहानी है कोथलवाड़ी नाम के एक गांव की। यहां के ज्यादातर किसान कृषि पर निर्भर हैं। इनका रोज़गार खेती है और ये खेती करके ही अपना जीवनयापन करते हैं। आज के समय में जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है किसानों के लिए बारिश का न होना। वैसा ही कुछ इस गांव के किसानों के साथ भी होता है, जब यहां बारिश न होने के कारण घर चलाना मुश्किल हो जाता है। गांव में रहने वाला बाबू नाम का एक लीडर गांव के भोले-भाले लोगों की गरीबी और मुसीबत का फायदा उठाता है। मोहन, जो फिल्म का मुख्य पात्र है, बाबू के साथ ही काम करता है। जब मोहन को अंदाज़ा होता है कि किस तरह से बाबू भोले-भाले गांववालों को फंसा रहा है, तब वह किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आता है। अब क्या मोहन गांववालों को इंसाफ दिला पाता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी है।
एक्शन सीक्वेंस
फिल्म के प्लस पॉइंट की बात करें तो वो हैं इसके एक्शन सीक्वेंस, जो देखने में एक शानदार अनुभव देते हैं। एक्शन के अलावा फिल्म में डाला गया बीजीएम और रोमांटिक एंगल भी काफी अच्छा है। यही एक वजह है कि IMDb पर अभी के समय में इसे 8 की रेटिंग मिली है। ऐसा भी नहीं है कि यह फिल्म ओवर-द-टॉप हो। इस तरह की बहुत-सी कहानियां पहले भी साउथ इंडस्ट्री की ओर से देखने को मिली हैं। फिर भी, एक बार यह फिल्म देखी जा सकती है, इसके एक्शन, बीजीएम, एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी की वजह से।
READ MORE
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्रेलर में क्या है खास
Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल