वर्तमान समय में दक्षिण कोरिया अपने बहुत बुरे समय से गुजर रहा है, भीषण आग बुरी तरह से फैल रही है जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ा हुआ है। सैकड़ो लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं और अभी तक लगभग 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अगर बात करें बेघर हुए लोगों की तो 37000 से अधिक संख्या में लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।कोरिया फॉरेस्ट सर्विस के अकॉर्डिंग इस आग को बुझाने के लिए हजारों दमकलकर्मी, सैकड़ो वाहन और सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
21 मार्च 2025 को शुरू हुई इस आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया है कि पूरे देश में एक साथ 20 से अधिक अलग-अलग जगह पर भयंकर जंगल की आग फैल गई है।दक्षिण कोरिया के इतिहास में यह पहली इतनी भयंकर आग है जिसनें इस क़दर याबाही मचाई है कि लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है।
ऐसी इमरजेंसी वाले हालत में लोगों की मदद के लिए सभी योग्य लोग आगे आ रहे हैं जिसमें कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़े-बड़े कलाकार सामने आए हैं।आइये जानते है उन कोरियन सेलिब्रिटीज के बारे में कौन कौन से वो कलाकार है जो एक ग्रुप की तरह 1 बिलियन वॉन का दान करने वाले लोगों में शामिल है।
कोरियन सेलिब्रिटीज मदद के लिए आये आगे:
कोरियन इंडस्ट्री में seventeen के नाम से प्रचलित ग्रुप ने 1 बिलीयन वॉन की धनराशि का योगदान अग्निशामकों और अग्नि से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिया है। इनके अलावा और भी धनराशि मदद के लिए दी गई है जो इस प्रकार है –
किम जी वोन 50 मिलियन वॉन, यू ई ई 50 मिलियन वॉन,पार्क है सू 30 मिलियन वॉन, जू हयून यंग 10 मिलियन वॉन, आहन जै वूक 20 मिलियन वॉन, Ncts मार्क 100 मिलियन वॉन, LE, SSERAFIM 50 मिलियन वॉन, ली डोंग वूक 50 मिलियन वॉन, ट्वाइसेज़ जिह्यो 50 मिलीयन वॉन, ली मिजो 10 मिलियन वॉन, किम से जेओंग 20 मिलीयन वॉन, किम संग चॉल 20 मिलीयन वॉन
,रोह यून सेओ 10 मिलियन वॉन,BTS सुगा 100 मिलियन वॉन, BTS जे-होप 100 मिलीयन वॉन, टाइयेओन 100 मिलीयन वॉन।रेड वेलवेट की सेउलगी 100 मिलीयन वॉन।
इस प्रकार कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से रिलेटेड और भी बहुत सारे सेलिब्रिटीज है जिन्होंने मदद के लिए धनराशि का योगदान दिया है।
READ MORE
Peddi:रामचरण के 40वें जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा,अपकमिंग मूवी का फर्स्ट लुक हुआ रिवील