My Girlfriend Is The Man सिर्फ 17 दिन के इंतजार के बाद,जानिए गर्लफ्रेंड का पुरुष बनने के पीछे का रहस्य

My Girlfriend Is The Man RELEASE DATE

कोरियन कंटेंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए लव रोमांस फेंटेसी और कॉमेडी से भरपूर एक शो रिलीज के लिए तैयार है। शो का नाम है माय गर्लफ्रेंड इस द मैन, जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए A Rin,Yoon San Ha,Chuu, Yoo Jung Hoo के साथ सपोर्टिंग रोल में Kim Kwang Shik, Jo Eun Sook,Lee Yoon Gun,Do Ji Won,Jeon Soo Jin,Hur Hyun Joon आदि जैसे और भी कई कलाकार देखने को मिलेंगे।

अगर आप भी इनमें से किसी कलाकार के फैन है और लव रोमांस के साथ इंटरेस्टिंग ट्विस्ट वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह आने वाला शो आपके लिए ही है। आइये जानते है इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में।

My Girlfriend Is The Man Cast And Release Date Hindi

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जो हर हफ्ते वेनसडे और थर्सडे को रिलीज़ किये जाएंगे। इंट्रस्टिंग कहानी के साथ is शो का प्रीमियर 23 जुलाई 2025 को किया जाएगा और अगर बात करें लास्ट एपिसोड की तो 28 अगस्त 2025 को शो का लास्ट एपिसोड देखने को मिलेगा।

क्या होगी कहानी?

इस अपकमिंग शो की कहानी एक कॉलेज में पढ़ने वाले दो प्यार करने वालों के साथ शुरू होती है जो एक दूसरे से बहुत ज़्यादा प्यार करते है।कहानी पार्क यून जे (yun san ho) और किम जी यून (ए रिन) पर आधारित है जो एक दूसरे को डेट कर रहे है और बहुत ज़्यादा प्यार करते है।

लेकिन कहानी इंट्रेस्टिंग मोड़ तब ले लेती है जब एक दिन अचानक से यून जे के सामने एक खड़ा हो जाता है और उसे बताता है कि वो जी यून उसकी गर्लफ्रेंड है और उसे बताती है कि किस तरह से वह जब सोकर जागती है तो खुद को एक पुरुष के रूप में पाती है।यह सब कैसे हुआ और इसके बाद दोनों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

READ MORE

बनेगी दुलक़र सलमान की “लकी भास्कर 2”

Wall to Wall Upcoming K-Movie New Poster Reveil: जानिए क्या होगी इस आने वाली फिल्म की कहानी और रिलीज़ डेट

रणवीर सिंह की Dhurandhar,भारत में इन जगहों पर शूट की गई

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now