कोरियन कंटेंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए लव रोमांस फेंटेसी और कॉमेडी से भरपूर एक शो रिलीज के लिए तैयार है। शो का नाम है माय गर्लफ्रेंड इस द मैन, जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए A Rin,Yoon San Ha,Chuu, Yoo Jung Hoo के साथ सपोर्टिंग रोल में Kim Kwang Shik, Jo Eun Sook,Lee Yoon Gun,Do Ji Won,Jeon Soo Jin,Hur Hyun Joon आदि जैसे और भी कई कलाकार देखने को मिलेंगे।
अगर आप भी इनमें से किसी कलाकार के फैन है और लव रोमांस के साथ इंटरेस्टिंग ट्विस्ट वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह आने वाला शो आपके लिए ही है। आइये जानते है इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में।

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जो हर हफ्ते वेनसडे और थर्सडे को रिलीज़ किये जाएंगे। इंट्रस्टिंग कहानी के साथ is शो का प्रीमियर 23 जुलाई 2025 को किया जाएगा और अगर बात करें लास्ट एपिसोड की तो 28 अगस्त 2025 को शो का लास्ट एपिसोड देखने को मिलेगा।
क्या होगी कहानी?
इस अपकमिंग शो की कहानी एक कॉलेज में पढ़ने वाले दो प्यार करने वालों के साथ शुरू होती है जो एक दूसरे से बहुत ज़्यादा प्यार करते है।कहानी पार्क यून जे (yun san ho) और किम जी यून (ए रिन) पर आधारित है जो एक दूसरे को डेट कर रहे है और बहुत ज़्यादा प्यार करते है।
KBS drama <#MyGirlfriendIsTheMan> 1st trailer, broadcast on July 23.#YoonSanha #Arin #YooJungHoo #Choopic.twitter.com/3azT2hGDFb
— K-Drama Casting (@kdramacasting) July 2, 2025
लेकिन कहानी इंट्रेस्टिंग मोड़ तब ले लेती है जब एक दिन अचानक से यून जे के सामने एक खड़ा हो जाता है और उसे बताता है कि वो जी यून उसकी गर्लफ्रेंड है और उसे बताती है कि किस तरह से वह जब सोकर जागती है तो खुद को एक पुरुष के रूप में पाती है।यह सब कैसे हुआ और इसके बाद दोनों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
READ MORE