Viral Video:आखिर क्यों रोइ भोजपुरी एक्टर कोमल सिंह “हम पागल रहनी दिल लगा लेहनी” गाने पर

Komal Singh Viral Video Instagram

Komal Singh Viral Video Instagram:भोजपुरी डांसर और एक्टर कोमल सिंह जो अपनी अदाओ से सर्दी में भी गर्मी का अहसास करवा दें एक बार फिर अपने द्वारा इंस्टाग्राम पर बनाई गयी रील के ज़रिये वायरल हो गयी है। कोमल वैसे तो बहुत से विडिओ बना कर अपने आधिकारिक इन्सटाग्राम अकॉउंट पर डालती है पर इस बार इनके द्वारा बनाई गयी रील लोगो के बीच बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।

इस रील के बोल है “हम पागल रहनी दिल लगा लेहनी” इस गाने के विडिओ में कोमल सिंह के साथ खेसारी लाल ने एक्टिंग की थी,जिसे यूट्यूब पर अभी तक 21 लाख व्यू मिले है अभी तक इस रील को 1 लाख 92 हज़ार लोगो ने देखा है। आप को बता दें के कोमल सिंह के फैन फॉलोविंग का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है के इनके इन्सटाग्राम पर 3.9 मिलियन के फालोवर है।

कोमल के दो विडिओ इनके फैन के द्वारा बहुत पसंद किये गए है। एक है खेसारी लाल के साथ मूड नइखे और दूसरा होली में डिज़ाइनर पियवा दोनों ही गानो पर लाखो में व्यू है।

VIDEO CREDIT West Bhojpuri

कोमल के बारे में

कोमल का जन्म हुआ था इलाहबाद में यह अभी सिर्फ 25 साल की है कोमल भोजपुरी एक्टर के साथ ही मॉडलिंग और डांसिंग में भी माहिर है। समय-समय पर इनका नाम भोजपुरी सिंगर आनंद पांडे के साथ जुड़ता रहा है पर अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर इन दोनों की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है के ये रिलेशन शिप में है और लिविंग में रह रहे है।

भारत में जब टिकटोक बैन नहीं था तब कोमल टिकटोक पर ही विडिओ बनाया करती थी देखते देखते इनके विडिओ वायरल होने लगे और यही से इनके करियर को एक नई दिशा मिली। कोमल को जानवरो से बहुत प्यार है। इतनी कम उम्र ने इन्होने भोजपुरी के बड़े-बड़े स्टार के साथ काम किया है। कोमल सोशल मीडया पर बहुत सक्रीय है इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है।

READ MORE

Waves summit 2025:वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता

खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को

Ajaz Khan Rape Case: हाउस अरेस्ट मामले के बाद रेप केस में फंसे एजाज़, काम के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts