Kobali:मौत का खूनी खेल,क्या आप के बस की बात है कोबाली को देखना।

Kobali web series trailer breakdown in hindi

Kobali web series trailer breakdown in hindi:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्यार और धोखे की कहानी पर बेस्ड बीते दिनों कई सारी सिरीज़ रिलीज की गई इन्हीं सबके बीच हॉटस्टार ने अपनी एक तेलुगू वेब सीरीज ‘कोबाली’ को रिलीज करने का इशारा दिया है, जिसका पहला ट्रेलर 17 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया गया है।

जिसके मुख्य किरदार में रवि प्रकाश, रेवंथ लिवाका नज़र आते हैं,बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के असिस्टेंट के रूप में भी रेवंथ काम कर चुके हैं। शो की कहानी पूरी तरह से वायलेंस और एक्शन पर बेस्ड है। आईए जानते हैं क्या है शो की कहानी और कब होगा रिलीज।

कहानी ब्रेकडाउन-

कहानी मुख्य रूप से गांव पर फोकस करती है जिसमें दो परिवारों के बीच ज़ाती युद्ध दिखाया गया है,जिसमें हमें खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा,जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक रोहित बच्चू ने दिया है जोकि सुनने में काफी डेंजर है। कहानी पूरी तरह से अपने ब्रूटल दृश्यों से भरी हुई है,जिन्हे देख कर दर्शक खूब इंजॉय कर सकेंगे।

Kobali web series trailer breakdown in hindi 2

PIC CREDIT X

रिलीज़ डेट-

इसके पहले ट्रेलर के साथ ही शो की रिलीज डेट को भी ज़ाहिर कर दिया गया है,जिसमे यह शो हमें 4 फरवरी से हॉटेस्ट पर देखने को मिल जाएगा। हालांकि फ़िलहाल इसके शुरुआती फेज में कितने पार्ट रिलीज़ होंगे इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं दी गई।पर जिस तरह से हॉटस्टार का इतिहास रहा है,उसे देखते हुए शो के सभी पार्ट एक साथ नहीं लाए जाएंगे।

किस तरह की ऑडियंस के लिए है सुटिबल-

अगर आप वॉयलेंस फिल्मे और शोज़ देखना पसंद करते हैं,तो यह सीरीज आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगी।हालाकि नॉर्मली हॉटस्टार इस तरह के मार काट वाले शोज़ को अपने प्लेटफार्म पर लेकर नहीं आता ,पर जिस तरह से कोबाली को लाने का निर्णय लिए है,वह देखने वाली बात होगी,क्योंकि इसकी भाषा सिर्फ तेलुगु नहीं बल्कि हिंदी भी है।

READ MORE


Unstoppable Review Hindi:एक पैर पर जन्मे रेसलर की कहानी जिसने दुनिया को चौंका दिया

Daku Maharaj Ott Release Date:ओटीटी पर हिंदी में,डाकू महाराज इस दिन।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment