कौन हैं Lokesh Kanagaraj? वो डायरेक्टर जो ‘कूली’ से तहलका मचा रहा है, अमीरी में सितारों को पीछे छोड़कर ब्लॉकबस्टर का बादशाह

WHO IS Lokesh Kanagaraj

साउथ इंडियन सिनेमा की दुनिया में एक नाम जो आजकल हर जुबान पर है, वो है “लोकेश कनगराज“। ये वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने हाल ही में रजनीकांत स्टारर ‘कूली‘ को डायरेक्ट किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकेश न सिर्फ अपनी फिल्मों से करोड़ों कमा रहे हैं, बल्कि उनकी नेट वर्थ कई बड़े एक्टर्स को भी मात दे रही है। आइए, इस न्यूज आर्टिकल में हम लोकेश की जिंदगी, उनकी हिट फिल्मों और उनकी अमीरी के राज पर बात करते हैं।

लोकेश कनगराज कौन हैं?

अगर आप सिनेमा के दीवाने हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज का नाम सुनते ही ‘विक्रम’ या ‘मास्टर’ जैसी फिल्में याद आ जाती होंगी। लोकेश का जन्म 1986 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था। शुरुआती ज़िंदगी में वो बैंक में काम करते थे लेकिन फिल्मों का जुनून उन्हें डायरेक्शन की दुनिया में ले आया।

2016 में उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘अविअल’ से डेब्यू किया, जो तमिल एंथोलॉजी का हिस्सा थी। फिर 2017 में आई उनकी पहली फुल-लेंथ फिल्म ‘मैनेजमेंट ऑफ फियर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच नोटिस करवाया।

लेकिन असली ब्रेकथ्रू 2019 की ‘कैथी’ से आया, जो एक लो-बजट थ्रिलर थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लोकेश की स्टाइल एक्शन से भरपूर, तेज रफ्तार वाली कहानियां हैं जो दर्शकों को बांधे रखती हैं।

वो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) के क्रिएटर हैं जहां उनकी फिल्में एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं जैसे: ‘कैथी’ ‘विक्रम’ और ‘लियो’। 2025 तक लोकेश ने साउथ सिनेमा को एक नई दिशा दी है और उनकी फिल्में अब बॉलीवुड को भी चैलेंज कर रही हैं।

‘कैथी’ से ‘कूली’ तक का सफर

लोकेश की फिल्मोग्राफी देखें तो लगता है मानो हर फिल्म गोल्ड माइन हो। ‘कैथी’ फिल्म ने बिना किसी बड़े स्टार के 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। फिर 2021 में फिल्म ‘मास्टर’ आई जिसमें विजय थे और ये पैन-इंडिया हिट बनी, वो भी 300 करोड़ से ऊपर की कमाई के साथ।

Nagarjuna And Lokesh Kanagaraj
Image Credit: Social Media

2022 की ‘विक्रम’ तो कमाल ही कर गई कमल हासन, फहाद फासिल और विजय सेतुपति जैसे सितारों के साथ ये 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। 2023 में ‘लियो’ ने विजय के साथ फिर से धमाका किया, 600 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉसिंग की, और अब 2025 की सबसे बड़ी रिलीज ‘कूली’ जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत हैं ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर है, जो LCU का हिस्सा है और रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से भौचक्का कर चुकी है।

लोकेश की फिल्में न सिर्फ कमर्शियल सक्सेस हैं बल्कि क्रिटिक्स भी तारीफ करते हैं। उनकी डायरेक्शन स्टाइल में ट्विस्ट्स इंटेंस एक्शन और सोशल मैसेज छिपे होते हैं, साउथ के सिनेमा प्रेमी तो कहते हैं कि लोकेश ने तमिल फिल्मों को ग्लोबल लेवल पर पहुंचा दिया है।

अमीरी में कई एक्टर्स को पीछे छोड़कर: लोकेश की नेट वर्थ का राज

अब बात उस अमीरी की, जो लोकेश को अलग बनाती है, 2025 तक की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश कनगराज की नेट वर्थ करीब 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये रकम उनकी फिल्मों की फीस, प्रोडक्शन डील्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है। मिसाल के तौर पर ‘कूली’ के लिए उन्हें 20 करोड़ से ज्यादा की फीस मिली है,

Lokesh Kanagaraj And Rajinikanth
Image Credit: Social Media

जो कई मिड-लेवल एक्टर्स की कमाई से ज्यादा है। उनकी फिल्में जितनी हिट होती हैं, उतना ही उनका बैंक बैलेंस बढ़ता है। कई बॉलीवुड एक्टर्स जैसे टाइगर श्रॉफ या वरुण धवन की नेट वर्थ 100-120 करोड़ के आसपास है, लेकिन लोकेश उनसे आगे निकल चुके हैं।

क्योंकि लोकेश न सिर्फ फिल्मों को डायरेक्ट करते हैं बल्कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं और स्क्रिप्ट्स पर पूरा कंट्रोल रखते हैं। साउथ इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स की वैल्यू बढ़ रही है और लोकेश इसका चमकता उदाहरण हैं। लेकिन वो जमीन से जुड़े इंसान हैं वह इंटरव्यूज में कहते हैं कि वह पैसे से ज्यादा कहानी पर फोकस करते हैं।

भविष्य की योजनाएं

लोकेश अब बॉलीवुड में एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं और अफवाहें हैं कि वो एक हिंदी रीमेक पर काम कर सकते हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ एंटरटेनमेंट देती हैं बल्कि युवा डायरेक्टर्स को इंस्पायर भी करती हैं।

READ MORE

Thama Teaser: जानिए कब हो रहा है रिलीज ‘थामा’ का ट्रेलर!

Jolly LLB 3 का टीजर जारी: ‘वकील साहब “जांघिए बदलने से दस्त नहीं रुक जाते’ डायलॉग ने मचाई धूम

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now