बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली जिन्होंने अभिनय से लेकर निर्देशन की भी बागडोर संभाली एक्टर अपना 35व जन्मदिन मनाने जा रहे है। सूरज पंचोली मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे है हालांकि वह अभी अपने फिल्मी करियर को अपने पिता की तरह मजबूत नहीं बना पाए है। चलिए जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बाते।
फिल्म उद्योग से जुड़ा परिवार
5 जुलाई 1990 में जन्मे सूरज पंचोली एक अभिनेता और सहायक निर्देशक है। उनके दादा राजन पंचोली भी फिल्म जगत से जुड़े हुए थे वह एक फिल्म निर्माता थे। वहीं उनके पिता आदित्य पंचोली अपने समय के एक जाने माने अभिनेता थे। बात करे इनकी मां ज़रीना वहाब वह भी एक अभिनेत्री है।

सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत:
सूरज पंचोली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी। साल 2010 में फिल्म “गुजारिश” में सूरज ने सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने साल 2012 की सलमान खान की फिल्म “एक था टाइगर” में भी सहायक निर्देशक का काम किया।
सलमान खान के प्रोडक्शन से किया बॉलीवुड में डेब्यू:
सूरज पंचोली ने साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “हीरो” से अपने अभिनय की शुरुआत की।साल 2019 में वह एक्शन ड्रामा फिल्म “सेटेलाइट शंकर” में एक सैनिक की भूमिका में नज़र आए। इसके अलावा वह टाइम तो डांस और वीर केसरी जैसी फिल्मों में नज़र आए।

हिरासत में काटे कुछ दिन:
सूरज पंचोली जिया खान की आत्महत्या के बाद सुर्खियों में आ गए थे। उस समय जिया की मां ने सूरज पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। साथ ही जिया खान के सुसाइड नोट में भी सूरज पंचोली के साथ उनके बिगड़ते रिश्ते के बारे में लिखा मिला था जिसके बाद उन्हें 23 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा हालांकि बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया था।
Watch the entire episode on Instant Bollywoods YouTube channel
— InstantBollywood (@instantbolly) June 5, 2025
Sooraj Pancholi says why he doesn’t believe in Astrology, he says that they say it all works and it’s true here then why isn’t this a thing in Hollywood, by that logic even Brad Pitt should be wearing something,… pic.twitter.com/udFTCvR7Z3
जिया खान केस का पढ़ा करियर पर असर:
सूरज पंचोली ने जिया खान केस के बाद काफी संघर्ष का सामना किया साथ ही उनके फिल्मी करियर पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। हालांकि हाल ही में वह “केसरी वीर” फिल्म में नज़र आए थे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई । इसके अलावा वह अपने आगामी प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे है जिनकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
READ MORE
Jurassic World Rebirth Review: जुरासिक पार्क का सातवां पार्ट, क्या देगा आपको पूरा मज़ा? यहाँ जानिए