27 जुलाई को एक ऐसी शख्सियत का जन्मदिन होता है जिसने अपने अनोखे अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया वह कोई और नहीं बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक है। जिन्होंने थियेटर से लेकर सिनेमा तक का रंगीन सफर तय किया। उनके 57वे जन्मदिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
थिएटर से रहा लगाव:
27 जुलाई 1968 को बिहार में जन्मे विनय पाठक एक मिडिल क्लास परिवार में पले। न्यूयॉर्क से पढ़ाई करने के बाद विनय ने स्टेट यूनिवर्सिटी से ड्रामैटिक आर्ट में ग्रेजुएशन किया। एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए विनय ने थियेटर्स का रुख किया। थिएटर्स से उन्होंने अभिनय की बारीकियों को समझा और निखारा भी। उन्होंने ‘ब्लैक विथ इक्वल’ जैसे नाटक से एक अलग पहचान बनाई। जिसे दर्शकों से सराहना मिली।

टेलीवीज़न से फिल्मी सफर:
विनय पाठक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की वह साल 1995 में टेलीविजन श्रृंखला ‘मुश्किल’ में नजर आए। इसके अलावा वह जीटीवी के शो ‘हिप हिप हुर्रे’ में दिखाई दिए जहां उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। टीवी में दर्शकों का मनोरंजन करते करते वह 2006 में फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ में नज़र आए इस फिल्म से इन्हें काफी लोकप्रियता मिली,
वहीं इन्होंने साल 2007 में ‘भेजा फ्राई’ में अभिनय किया जिसके बाद इंडस्ट्री में इन्हें एक पहचान मिल चुकी थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनूठे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया था इसे बाद वह जोनी गद्दार,खोया खोया चांद, रब ने बना दी जोड़ी,रात गई बात गई और चलो दिल्ली जैसी कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे।
हर किरदार में फिट:
विनय पाठक को वैसे तो उनकी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाना जाता है। पर क्या आपको पता है कि जब वह संजीदा किरदार निभाते है, तब भी उनके अभिनय की तारीफ किए बिना दर्शक नहीं रह पाते। उन्होंने अपनी मेहनत,लगन,और अभिनय रुचि से भारतीय सिनेमा में यह मुकाम हासिल किया है कि आज उन्हें घर घर में जाना जाता है। उनकी प्रतिभा की झलक हर तरफ दिखाई दी है चाहे वो थियेटर्स हो, टेलीवीज़न हो या फिर बढ़े पर्दे पर अदाकारी।
READ MORE
thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़