Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया

by Anam
Vinay Pathak Birthday 2025

27 जुलाई को एक ऐसी शख्सियत का जन्मदिन होता है जिसने अपने अनोखे अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया वह कोई और नहीं बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक है। जिन्होंने थियेटर से लेकर सिनेमा तक का रंगीन सफर तय किया। उनके 57वे जन्मदिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

थिएटर से रहा लगाव:

27 जुलाई 1968 को बिहार में जन्मे विनय पाठक एक मिडिल क्लास परिवार में पले। न्यूयॉर्क से पढ़ाई करने के बाद विनय ने स्टेट यूनिवर्सिटी से ड्रामैटिक आर्ट में ग्रेजुएशन किया। एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए विनय ने थियेटर्स का रुख किया। थिएटर्स से उन्होंने अभिनय की बारीकियों को समझा और निखारा भी। उन्होंने ‘ब्लैक विथ इक्वल’ जैसे नाटक से एक अलग पहचान बनाई। जिसे दर्शकों से सराहना मिली।

Vinay Pathak Birthday
Image Credit: Imdb

टेलीवीज़न से फिल्मी सफर:

विनय पाठक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की वह साल 1995 में टेलीविजन श्रृंखला ‘मुश्किल’ में नजर आए। इसके अलावा वह जीटीवी के शो ‘हिप हिप हुर्रे’ में दिखाई दिए जहां उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। टीवी में दर्शकों का मनोरंजन करते करते वह 2006 में फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ में नज़र आए इस फिल्म से इन्हें काफी लोकप्रियता मिली,

वहीं इन्होंने साल 2007 में ‘भेजा फ्राई’ में अभिनय किया जिसके बाद इंडस्ट्री में इन्हें एक पहचान मिल चुकी थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनूठे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया था इसे बाद वह जोनी गद्दार,खोया खोया चांद, रब ने बना दी जोड़ी,रात गई बात गई और चलो दिल्ली जैसी कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे।

हर किरदार में फिट:

विनय पाठक को वैसे तो उनकी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाना जाता है। पर क्या आपको पता है कि जब वह संजीदा किरदार निभाते है, तब भी उनके अभिनय की तारीफ किए बिना दर्शक नहीं रह पाते। उन्होंने अपनी मेहनत,लगन,और अभिनय रुचि से भारतीय सिनेमा में यह मुकाम हासिल किया है कि आज उन्हें घर घर में जाना जाता है। उनकी प्रतिभा की झलक हर तरफ दिखाई दी है चाहे वो थियेटर्स हो, टेलीवीज़न हो या फिर बढ़े पर्दे पर अदाकारी।

READ MORE

thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Kriti sanon birthday 2025 : इंजीनियरिंग के साथ किया मॉडलिंग की तरफ रुख नहीं सोचा बनेगी इतनी बड़ी स्टार

Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now