Sudha Shivpuri: टीवी की वो बा जिसने घर घर में लोकप्रियता हासिल की क्योंकि सास भी कभी बहु थी धारावाहिक को बात हो तो बा का किरदार निभाने वाली सुधा शिवपुरी सबको याद आ जाती है। 14 जुलाई 1937 में जन्मी बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री सुधा शिवपुरी आज हमारे बीच नहीं है पर उन्हें आज भी दर्शक “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” कि “बा” के नाम से याद करते है।
ओम शिव पूरी से की थी शादी:
सुधा शिवपुरी ने अपने बचपन के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना किया छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और उसके बाद घर की जिम्मेदारी सुधा पर आ गई। घर को चलाने के लिए सुधा ने ऑल इंडिया रेडियो में काम किया जहां उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेता ओम शिवपुरी से हुई दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हो गया। दोनों ने दिल्ली में साथ में रह कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीख रहे थे और कुछ समय बाद 1968 में दोनों ने शादी करली। इसके बाद सुधा और ओम ने एक थिएटर कंपनी खोली जिसका नाम “दिशांतर” रखा। इसके बाद दोनों ने फिल्मों का रुख किया।
थियेटर्स से फिल्मों तक:
सुधा शिवपुरी ने अपने थिएटर दिशांतर में कई नाटकों में अपने अभिनय का जादू चलाया। थियेटर्स के बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म “स्वामी” से बड़े पर्दे पर कदम रखा जो 1977 को रिलीज की गई थी। जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया और फिर वह इंसाफ का तराजू,सावन को आने दो, द बर्निंग ट्रेन और माया मेमसाहब जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आई।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी कि “बा”:
सुधा शिवपुरी के पति ओम शिवपुरी जब फिल्मों में नाम कमा रहे थे तभी अचानक वह इस दुनिया से चल बसे ऐसे में सुधा ने भी फिल्मों से काफी हद तक दूरी बना ली और बच्चों ऋतु शिवपुरी और विनीत शिवपुरी के लालन पालन में लग गई उनकी बेटी ऋतु शिवपुरी भी एक अभिनेत्री बनी।
सुधा ने 63 साल की उम्र में टीवी पर वापसी की उन्हें एकता कपूर के फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में बा का किरदार मिला जिसने उन्हें एक बार फिर से घर घर में लोकप्रियता दिलाई और आज भी दर्शक उन्हें बा के नाम से याद करते है। हालांकि सुधा अब इस दुनिया में नहीं है 20 मई साल 2015 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
READ MORE
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली सालगिरह”