Mohnish Bahl: कभी बने संस्कारी बेटे तो कभी बने खतरनाक विलेन मां थी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री।

by Anam
Mohnish Bahl

बॉलीवुड अभिनेता मोहनीश बहल आज 14 अगस्त 2025 को अपना 64व जन्मदिन मनाने जा रहे है। 14 अगस्त 1961 को जन्मे मोहनीश ने अपने अलग अलग किरदारों से बॉलीवुड में एक नई पहचान बनाई। वह बॉलीवुड की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री नूतन के बेटे है। जिन्होंने अपनी मां के बाद अभिनय को जारी रखा। आज उनके जन्मदिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

अपनी मां की फिल्में न देखने का किया फैसला:

बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार अभिनेत्री नूतन जिन्होंने अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाया उन्होंने मोहनीश हो जन्म दिया। पर क्या आप जानते है कि मोहनीश अपनी मां की फिल्में नहीं देखते है दरअसल वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे और उनकी मौत के बाद जब भी वह उनकी कोई फिल्म देखते तो बहुत भावुक हो जाते और उन्हें अपनी मां की याद आने लगती इस वजह से उन्होंने अपनी मां की फिल्में देखना ही बंद कर दिया।

Mohnish Bahl Birthday
Pic Credit: X

शुरुआती दौर में किया संघर्ष:

मोहनीश को करियर के शुरुआती दौर में असफलता का सामना करना पड़ा उनकी पहली फिल्म साल 1983 में “बेकरार” आई थी। इसके बाद उन्होंने पुराना मंदिर,तेरी मेरी बाहों में और इतिहास जैसी फिल्मों काम किया पर यहां से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। पुराना मंदिर फिल्म हिट हुई थी पर हॉरर फिल्म होने के कारण वहां से भी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। क्योंकि उस समय हॉरर फिल्मों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था।

सलमान खान के साथ खुली किस्मत:

मोहनीश को कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी वह संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे और इसी दौरान वह जहां जिम करने जाते थे उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई। सलमान खान भी उस दौर में अच्छी फिल्म के इंतजार में थे और उन्हें उनकी पहली फिल्म “मैने प्यार किया” के लिए सलेक्ट कर लिया गया,

Mohnish Bahl Birthday 2025
Pic Credit: X

जब सलमान खान को पता चला कि सूरज बड़जात्या फिल्म के विलेन की तलाश में है तो उन्होंने मोहनीश से ऑडिशन देने के लिए कहा और इस तरह से मोहनीश को पहली सुपरहिट फिल्म मिली जिसके बाद उनका करियर ट्रैक पर आ गया। और उन्होंने बागी,दीवाना और हिना जैसी कई फिल्मों में काम किया।

इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ “हम आपके है कौन” और “हम साथ साथ है” जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया इन फिल्मों में वह आदर्श बेटे और भाई के रूप में नज़र आए। जिन्हें आज भी घर घर में देखा जाता है।

READ MORE

Johnny Lever Birthday: 13 साल की उम्र में सुसाइड का किया फैसला,आज लाखों दिलों की धड़कन है कॉमेडी के बादशाह जोनी लीवर

Andhera Web Series Review: मुंबई की अंधेरी रातों में छुपी डरावनी कहानी

Coolie Movie Ka Early Review: रजनीकांत की एक्शन-पैक्ड धमाका,देवा के किरदार में मचाएंगे तहलका

War 2 Ka Early Review: भारत में खत्म हुई फिल्म वॉर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें शुरुआती रिव्यू

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts