Leena jumani Birthday 2025: खलनायिका बनकर पाई लोकप्रियता लीना जुमानी मानने जा रही 35व जन्मदिन

by Anam
Leena jumani Birthday

टीवी की खूबसूरत अदाकारा लीना जुमानी एक ऐसी अभिनेत्री है जिसने खलनायिका बनकर भी लोकप्रियता पाई है। वह अब अपना 35व जन्मदिन मनाने जा रही है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसी जुड़ी कुछ खास बाते।

कौन है लीना जुमानी:

लीना जुमानी एक मॉडल और अभिनेत्री है। इनका जन्म 16 जुलाई 1990 में हुआ था वह गुजरात के अहमदाबाद शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के बीच लोकप्रियता पाई है। लीना टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने अभिनय की झलक दिखाई चुकी है।

टीवी से मिली नई पहचान:

लीना जुमानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी धारावाहिक “बंदिनी” से की थी। जिसमें उन्होंने ख़ेमी नाम की महिला का किरदार निभाया था जिसने उन्हें एक नई पहचान दिलाई। इसके बाद वह साल 2009 में ही “कोई आने को है” सीरियल में सुहासी के किरदार में दिखी। इसी के साथ वह और भी कई धारावाहिकों में दिखी जिसमें गंगा की धीज, छोटी सी जिंदगी,पिया का घर प्यारा लगे ,कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य शामिल है।

सबसे लोकप्रिय सीरियल में बनी खलनायिका:

लीना जुमानी के धारावाहिकों में “कुमकुम भाग्य” सबसे चर्चित शो है जिसने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। इस शो में वह शब्बीर अहलूवालिया और श्रृति झा के साथ नज़र आई थी कुमकुम भाग्य में उन्होंने तनुश्री मेहता का नकारात्मक किरदार निभाया था जिसने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई। इस शो में वह साल 2014 से जुड़ी और साल 2019 में छोड़ दिया इसके बाद 2021 में उन्होंने फिर वापसी की और साल 2022 में शो को पूरी तरह से छोड़ दिया।

फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया अभिनय का जलवा:

लीना जुमानी उन टीवी एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। साल 2013 की फिल्म हिम्मतवाला में लीना जुमानी अजय देवगन की बहन की भूमिका में नजर आई थी। इसके अलावा वह साल 2018 में वेब सीरीज माया 2 में भी नजर आई थी। जिसमें उनके अभिनय को सराहना मिली।

सोशल मीडिया पर सक्रिय:

लीना जुमानी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैशन से जुड़ी रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहती हैं जिससे उनके फैंस को उनकी नई-नई पोस्ट देखने को मिलती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लीना जुमानी के एक मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं जिस पर वह अब तक 959 पोस्ट डाल चुकी हैं।

READ MORE

Bigg Boss 19 Contestants: राम कपूर और राज कुंद्रा सहित रिजेक्ट किया इन सितारों ने बिगबॉस 19, जाने कौन होगा इस सीजन में शामिल

I Kill You Kdrama: जल्दी ही आने वाला है,यह नया कोरियन ड्रामा।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now