Hansika Motwani Birthday: बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की करियर की शुरुआत मां पर लगे हार्मोनल इंजेक्शन लगवाने के आरोप

by Anam
Hansika Motwani Birthday

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) एक भारतीय अभिनेत्री है इन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 में एक सिंधी परिवार में हुआ। वह इस बार अपना 34व जन्मदिन मनाने जा रही है। इस मौके पर जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू के बारे में।

चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर की करियर की शुरुआत:

हंसिका मोटवानी बचपन से ही काफी प्यारी और टैलेंटेड थी उनकी मां चाहती थी कि वह अभिनय की दुनिया में जाए। और इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को कई ऑडिशन दिलवाए इस दौरान हंसिका को साल 2001 में टीवी सीरियल ,”देस में निकला होगा चांद” में टीना का किरदार मिला और साथ ही वह इसी साल बच्चों के फेवरेट शो “शका लका बूम बूम” में करुणा के किरदार में भी दिखी जहां उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। इसके बाद हंसिका ने “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” और “करिश्मा का करिश्मा” जैसे धारावाहिक में काम किया।

Hansika Motwani Birthday
Image Credit: Instagram@Ihansika

ऋतिक रोशन की फिल्म का मिला ऑफर:

हंसिका मोटवानी ने टीवी पर अपने अभिनय की झलक दिखाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और शायद यही वजह रही कि उन्हें साल 2003 में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म “कोई मिल गया” में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।इसी साल वह मनीषा कोइराला की फिल्म “एस्केप फॉर तालिबान” में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दी।

मां पर लगे थे हार्मोनल इंजेक्शन लगवाने के आरोप:

हंसिका 2003 में कोई मिल गया फिल्म में एक छोटी बच्ची के रूप में दिखी पर साल 2007 में आई उनकी तेलुगु फिल्म “देसामुद्रु” ने सबको चौंका दिया इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नज़र आई साथ ही इसी साल वह हिमेश रेशमिया के साथ “आप का सुरूर” फिल्म में भी दिखी। पर इतने कम सालों में हंसिका के इस शारीरिक बदलाव को देख कर सब हैरान थे।उनके इस बदलाव को देख कर उनकी मां पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने हंसिका के ग्रोथ हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए है ताकि वह अपनी उम्र से बड़ी दिखे हालांकि इस हंसिका और उनकी मां ने इस बात की कभी पुष्टि नहीं की।

बॉलीवुड में न मिली सफलता फिर किया साउथ की तरफ रुख:

हंसिका की पहली फिल्म देसामुद्रु को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला पर वही दूसरी तरफ उनकी बॉलीवुड फिल्म आपका सुरूर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और इसके बाद हंसिका साउथ फिल्मों की ओर चली गई उन्होंने मपिल्लाई,वेलयुधम, ओरु कल ओरु कन्नडी और सिंघम 2 जैसी कई साउथ फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

तलाक की अफवाहों के घेरे में:

हाल ही में 2025 में हंसिका मोटवानी की तलाक की अफवाहें तेजी से बढ़ती नज़र आई। हंसिका ने साल 2022 में सोहेल कथूरिया से शादी की थी हंसिका सुहैल की दूसरी पत्नी है इससे पहले सुहैल ने रिंकी बजाज से शादी की थी। अब कुछ दिन पहले देखा गया कि हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुहैल और हंसिका के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि अभी हंसिका मोटवानी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Agents of Mystery Season 2: सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिलर के साथ कोरियन कॉमेडी शो लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

War 2 vs Coolie Advance Booking: किस फिल्म की हो रही है ज्यादा चर्चा?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts