Bhoomi pednekar birthday: कभी बढ़ाया 25 किलो वजन तो कभी घटाया 27 किलो वजन बहुमुखी प्रतिभा से बनाई पहचान

by Anam
Bhoomi pednekar birthday कभी बढ़ाया 25 किलो वजन तो कभी घटाया 27 किलो वजन बहुमुखी प्रतिभा से बनाई पहचान

Bhoomi pednekar birthday:आज कल जहां बॉलीवुड में एंट्री के लिए एक्ट्रेस जीरो फिगर बना कर लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। वहीं भूमि पेडणेकर एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने 25 किलो वजन बढ़ा कर फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किया जो तारीफ के लायक है। 18 जुलाई 1989 में जन्मी भूमि पेडणेकर ने अपनी शानदार अभिनय से बॉलीवुड में पहचान बनाई उनके जन्मदिन के मौके पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

25 किलो वजन बढ़ाकर पाई लोकप्रियता:

भूमि पेडणेकर को बचपन से एक्टिंग का शौक था,जब वह 18 साल की थी तब उन्होंने असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की। इसके बाद भूमि के हाथ साल 2015 की फिल्म दम लगा के हईशा लगी जिसके लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया क्योंकि उन्हें इस फिल्म में एक मोटी लड़की संध्या वर्मा का किरदार निभाना था। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आई। भूमि की मेहनत और लगन से इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली और बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है।

नए लुक से किया सबको हैरान:

भूमि ने जहां एक तरफ 25 किलो वजन बढ़ा कर लोकप्रियता हासिल की वहीं दूसरी तरफ 27 किलो वजन घटा कर सबको हैरान कर दिया उनके स्लिम ट्रिम लुक को देख कर उनके फैंस भौचक्के हो गए थे।भूमि ने साल 2017 में अपने नए लुक के साथ “टॉयलेट :एक प्रेम कथा” में अक्षय कुमार के साथ काम किया इसके अलावा वह शुभ मंगल सावधान,सोनचिरैया,सांड की आंख और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखाई।
इसके अलावा वह हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की सीरीज “द रॉयल्स” में ईशान खट्टर के साथ नज़र आई।

सोशल मीडिया पर सक्रिय:

भूमि पेडणेकर ने फिल्मों से अपने फैंस को खुद से जोड़ा हुआ है वहीं इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 9.4 मिलियन फॉलोवर्स है। जहां वह अपनी फैशन वीडियो और फोटो साझा करती है।वह अब तक अपने इंस्टाग्राम पर 896 पोस्ट शेयर कर चुकी है।

READ MORE

नेशनल पार्क में छिपा खौफनाक सच नेटफ्लिक्स के इस नए शो में जाने क्या है ख़ास

In to the World Again K Drama:18 again जैसा एक और के ड्रामा, सालों पहले हुआ रिलीज़

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now