जानिये किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी पुष्पा 2

Know on which OTT Pushpa 2 will be released

Know on which OTT Pushpa 2 will be released:नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 को एक भारी रकम दे कर खरीद लिया है। पुष्पा २ ने अपनी रिलीज़ के बाद लोगो के दिलो पर पूरी तरह से कब्ज़ा जमा लिया । आप यह जानकर हैरान होंगे के कितनी बड़ी रकम चुका कर नेटफ्लिक्स ने पुष्पा २ के ओटीटी राइट्स को हासिल किये है।

पुष्पा १ को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था। पर पुष्पा १ की सक्सेस को देख कर इस बार नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीदने के लिए जी जान से मेहनत की और राइट्स हासिल किये।

कितने की डील हुई पुष्पा २ के राइट्स की

पुष्पा 2 के राइट नेटफ्लिक्स ने 270 करोड़ में खरीदे हैं जो की एक बहुत बड़ी रकम होती है इतने पैसों में विक्की विद्या का वह वाला वीडियो जैसी 4 फिल्मे बनाई जा सकती हैं। पुष्पा 2 के मेकर ने पहले ही इस फिल्म को बेचकर इसका बजट और मुनाफा वसूल लिया है।

पुष्पा 2 ने अपनी इस डील के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया , क्योंकि इससे पहले किसी भी फिल्म के ओटीटी राइट्स इतने ज्यादा पैसों में नहीं बेचे गए थे। पिछली बार के जैसे ही इस बार भी अमेजॉन प्राइम वीडियो इस फिल्म के राइट्स को लेने की कोशिश में लगा था लेकिन नेटफ्लिक्स ने उसे पछाड़कर खुद राइट हासिल कर लिए।

कब तक देखने को मिल सकती है पुष्पा २ नेटफ्लिक्स पर

पुष्पा २ अभी सिनेमा घरो में बम्पर ओपिनिंग लेकर ज़बरदस्त कलेक्शन करती दिखाई दे रही है। नेटफ्लिक्स पर तो पुष्पा २ अपनी रिलीज़ के दो महीने के बाद ही देखने को मिलेगी क्युकी इसके सिनेमा और ओटीटी राइट्स में ,दो महीने का टाइम पीरियड की डील रक्खी गयी है। पहले इसको साउथ इंडियन लैंग्वेज में रिलीज़ किया जायेगा इसके बाद ही इसकी हिंदी में रिलीजिंग होगी।

अभी तक पुष्पा २ के द्वारा किया गया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार पुष्पा २ ने पहले दिन प्रीमियर पर ₹ 10.65 करोड़ का कलेक्शन किया
दूसरे दिन पर इसने ₹ 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया
तीसरे दिन पर ₹ 93.8 करोड़ का कलेक्शन हुआ

टोटल कलेक्शन अगर देखा जाये तो पुष्पा २ ने अभी तक ₹ 268.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में

Thukra ke mera pyaar के इन 12 से 15 एपिसोड में क्या होगा कुलदीप का बदला पूरा जानिये

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment