Kleo Season 2 Review HINDI

Kleo Season 2 Review HINDI

Kleo Season 2 Review HINDI:Kleo के सीजन टू को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर अपने इसका सीजन वन देखा होगा तो एक बात जान ले के सीजन टू सीजन वन की कहानी के बाद से ही शुरू किया गया है। इस सीरीज का सीजन वन दर्शको ने बहुत पसंद किया था अगर अपने इस सीरीज का सीजन वन नहीं देखा है तो आज ही देख लें।

ये सीरीज स्पाई थ्रलर और रिवेंज इन तीनो का एक अचूक मिश्रण है। सीजन 2 सीजन वन की तरह ही एक एंटेरटेनिंग सीजन है। इस सीजन में हमें Kleo के करेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताया गया है बहुत सी ऐसी बाते हमें Kleo के बारे में पता लगती है जो हमें Kleo के और भी करीब कर देती है।सीजन टू में हमें Kleo और स्वान की कमेस्ट्री भी देखने को मिलती है।

Kleo Season 2 Review Hindi

शो में हमें कॉमेडी और हियूमर भी देखने को मिलता है एक्शन उतना ही है जितना की हमें इसके सीजन वन में देखने को मिला था। शो की कहानी में इस बार बहुत से ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है। इसकी कहानी आप को बांध कर रखती है और फिल्म खत्म होने तक हिलने नहीं देती। बात करे सभी एक्टर की परफॉर्मेन्स की सनमाटोग्राफी प्रोडक्शन वर्क सब कुछ डिसेंट है।


अगर आप एक अच्छा शो देखने के शौक़ीन है तो इस शो को बिलकुल भी मिस न करें।

हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार मिलते है

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

18 साल की उम्र में छोड़ा घर किल फिल्म के अक्षय का टीवी  स्टार्स से बॉलीवुड तक आने का सफर।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts