Kink 2 Teaser: पूनम पांडे का बोल्ड अवतार, रियल्टी शो किंक 2 के साथ।

Published: Sun Feb, 2025 7:19 PM IST
Kiss Ishq N Konnections Season 2 teaser review and release date

Follow Us On

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ‘पूनम’ पांडे जिन्हें हम उनके बोर्ड लुक्स के लिए पहचानते हैं, अपना एक नया रियलिटी शो किंक २ (Kiss Ishq N Konnections Season 2) लेकर आ रही हैं।

हालांकि इससे पहले पूनम लॉकअप और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। पर इस बार वे कुछ अलग करने की तैयारी में हैं, क्योंकि उनके आने वाले नए शो में पूनम कंटेस्टेंट नहीं बल्कि होस्ट के रूप में दिखाई देंगी, और यह ठीक वैसा ही है।

जैसे कलर्स टीवी के फेमस शो बिग बॉस को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं। आईए जानते हैं क्या होगी पूनम पांडे के इस नए रियलिटी शो की थीम और करते हैं इसका टीजर रिव्यू।

पूनम के नए शो किंकी २ की रूपरेखा:

पूनम अपने इस नए रियलिटी शो में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। भले ही वे कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा नहीं लेंगी। पर फिर भी टीजर में पूनम अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। शो द कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें ठीक बिग बॉस की तरह ही 10 से 15 खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

और यह सभी अपने प्यार को खोजने के लिए इस रियल्टी शो में हिस्सा लेंगे। अब सीधी सी बात है अगर किसी शो को रियलिटी शो कहा जाता है तो उसमें दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बहुत सारे गेम्स भी खेले जाते हैं। जिससे दर्शकों को अपनी ओर इंगेज किया जा सके और उस ओटीटी प्लेटफॉर्म या फिर टीवी चैनल को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।

हालांकि पूनम के इस शो में बाकी रियलिटी शोज़ की तरह नॉर्मल टास्क तो बिल्कुल भी नहीं खेले जाएंगे। क्योंकि किंकी २ को सिर्फ वयस्कों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है,जिस कारण इसमें भर भर के बोल्डनेस दिखाई देगी।

सेंसर बोर्ड की कैंची चले बिना होगा टेलीकास्ट-

क्योंकि इस शो को किसी टीवी चैनल पर रिलीज नहीं किया जाएगा जिस कारण इसके मेकर्स को सबसे बड़ा बेनिफिट मिलेगा। जिससे वे इसमें जो चाहें और जितना चाहें’ दिखा सकते हैं,वो भी बिना सेंसर बोर्ड के प्रेशर के। साथ ही इस शो की शूटिंग इंडिया में ना करके देश से बाहर ‘वियतनाम’ कंट्री में की जा रही है।

किंक 2 रिलीज़ डेट:

इसके पहले ही ट्रेलर के साथ शो की रिलीज डेट तो कंफर्म नहीं की गई, पर इस बात का खुलासा जरूर कर दिया गया है, कि पूनम पांडे का यह नया शो किंक 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अतरंगी पर फरवरी माह के अंत तक देखने को मिल सकेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी की वापसी, 5 नए शोज़ के साथ।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment