Kingdom Movie X Review: एक ऐसी फिल्म जो तेलुगु सिनेमा में तहलका मचाने वाली है इसका नाम है “किंगडम” और इसे हिंदी भाषा में “साम्राज्य” (Saamrajya) के नाम से रिलीज किया जाएगा। विजय देवरकोंडा इसमें लीड रोल कर रहे हैं, और फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में आने वाली है। पहले ये 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ आखिरी कामों और प्रमोशन के लिए पोस्टपोन हो गई। चलिए जानते हैं इसका X (Twitter) रिव्यू।
फिल्म की टीम और स्टार कास्ट:
ये फिल्म तेलुगु इंडस्ट्री की बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमास के बैनर तले बनी है। प्रोड्यूसर्स हैं सूर्यदेवरा नागवंशी और साई सौजन्या, और इसे श्रीकर स्टूडियोज प्रेजेंट कर रहा है। डायरेक्टर हैं गौतम तिन्ननूरी, जो “जर्सी” फिल्म से फेमस हुए हैं।
VIJAY DEVERAKONDA'S NEXT PAN-INDIA FILM 'KINGDOM' – HINDI TITLE 'SAAMRAJYA' – *HINDI* TRAILER OUT NOW – 31 JULY 2025 RELEASE… Looks grand, makes an Impact… #VijayDeverakonda returns to the big screen with #Kingdom… The #Hindi version is titled #Saamrajya.#SaamrajyaTrailer… pic.twitter.com/sgNtK6EMbi
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2025
विजय देवरकोंडा फिल्म में हीरो हैं, साथ में सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से मुख्य रोल्स में हैं। म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर हैं, जिन्होंने फिल्म देखकर कहा कि ये बहुत शानदार है।
कैमरा वर्क जॉमोन टी जॉन और गिरीश गंगाधरन ने संभाला है और एडिटिंग नेशनल अवॉर्ड विनर नवीन नूली ने की है। कुल मिलाकर टीम इतनी सॉलिड है कि फिल्म की क्वालिटी पर कोई शक नहीं किया जा सकता।
स्टोरी और बैकग्राउंड:
फिल्म की कहानी श्रीलंका के बैकड्रॉप पर बेस्ड है, जहां एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त मिक्स है। विजय देवरकोंडा एक ऐसे लीडर के रोल में हैं जो दबे कुचले लोगों के लिए लड़ता है और योद्धा बनकर युद्ध करता है। टीज़र में ही उनका लुक इतना पावरफुल दिखाया गया है कि लोगों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
फिल्म में रोमांस भी है, विजय और भाग्यश्री की जोड़ी नई है और फैंस इसे देखने के लिए बेताब हैं। डायरेक्टर ने एक्शन को इमोशंस के साथ इतनी अच्छी तरह जोड़ा है कि लगता है ये विजय की करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी। मैंने सुना है कि 40 मिनट का एक पार्ट देखकर ही लोग कह रहे हैं कि ये ब्लॉकबस्टर बनेगी।

क्या मिला सर्टिफिकेट?
फिल्म को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने देखा है। पहले तो लोगों को डर था कि इसमें ज्यादा हिंसा और खून खराबा होने से इस मूवी को ‘A’ सर्टिफिकेट मिलेगा, क्योंकि स्टोरी इंटेंस है। डायरेक्टर को भी ये चिंता थी लेकिन सेन्सर टीम ने कुछ डायलॉग्स और एक्शन सीन में बदलाव सुझाए,
जैसे हिंसा के कलर को थोड़ा चेंज करना। फिर भी, उन्होंने फिल्म को डिफरेंट और सैटिस्फाइंग बताया। आखिर में इसको ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया गया है, मतलब फैमिली के साथ देख सकते हो, लेकिन बच्चों के लिए पैरेंट्स गाइडेंस जरूरी। फिल्म यूनिट ने ट्वीट करके कहा “गन लोड हो गई है, सभी बंदूकें U/A सर्टिफिकेट के साथ तैयार हैं।
क्यों नहीं लगेगी बोर?
फिल्म की लंबाई है 2 घंटे 42 मिनट, यानी 162 मिनट। लेकिन यूनिट का कहना है कि कहीं भी लम्बी नहीं लगेगी, क्योंकि सीन इतने तेज चलते हैं। मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म का कुछ हिस्सा देखकर कहा कि ये ब्लॉकबस्टर होगी और विजय की बेस्ट परफॉर्मेंस है।

अनिरुद्ध ने भी पूरी फिल्म देखि और इसे “सुपर्ब” बोला है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर, रणबीर कपूर और सूर्या ने टेजर के लिए वॉइसओवर दिया है, तेलुगु में एनटीआर, हिंदी में रणबीर और तमिल में सूर्या इन सभी ने अपनी आवाज़ें दी हैं। ये सपोर्ट देखकर लगता है कि फिल्म हिट होने वाली है।
विजय देवरकोंडा का कमाल और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स:
विजय ने इस फिल्म के लिए महीनों तक तैयारी की है , जिसमे उन्होंने अपने रफ लुक को अपनाया और एक्शन सीन्स में जान डाली है । प्रोड्यूसर नागा वामसी ने बताया कि विजय ने पेमेंट के तौर पर सिर्फ टोकन अमाउंट लिया है , बाकी प्रॉफिट शेयरिंग पर सहमत हुए।
ये दिखाता है कि उन्हें फिल्म पर कितना भरोसा है। आगे विजय के पास VD14 फिल्म है राहुल संकृतयन के साथ, जिसमें रश्मिका मंदाना हो सकती हैं साथ ही फिल्म SVC59 भी है रवि किरण कोला के साथ। कुल मिलाकर विजय की कमबैक जबरदस्त लग रही है।
VIJAY DEVERAKONDA'S NEXT PAN-INDIA FILM 'KINGDOM' – HINDI TITLE 'SAAMRAJYA' – *HINDI* TRAILER OUT NOW – 31 JULY 2025 RELEASE… Looks grand, makes an Impact… #VijayDeverakonda returns to the big screen with #Kingdom… The #Hindi version is titled #Saamrajya.#SaamrajyaTrailer… pic.twitter.com/sgNtK6EMbi
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2025
क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
“साम्राज्य” (किंगडम) एक्शन, इमोशंस और स्टार पावर का परफेक्ट कॉम्बो है। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसकी हाइप इतनी है कि थिएटर्स हाउसफुल हो सकते हैं। अगर आप विजय के फैन हो या अच्छी स्टोरी वाली फिल्म पसंद करते हो, तो इसे मिस मत करना।
READ MORE
Seesaw Hindi Dubbing PRIME VIDIO: हिंदी डबिंग के साथ गेम की लत,क्राइम थ्रिलर ड्रामा
Riff Raff Movie Review: बड़े सितारों से भरी फिल्म जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी
My Journey Teaser : सिर्फ 6 दिन के बाद इंतजार होगा खत्म, नए टीज़र ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता