किल फिल्म का रोटन टमाटो पर 100% स्कोर Kill Trailer Review in हिंदी

Kill Trailer Review in हिंदी

Kill Trailer Review in हिंदी:एनिमल में जितना भी हमने खून खराबा देखा था वो इस फिल्म के आगे जीरो है बॉलीवुड में पहले इतना खून खराबा शायद ही आपने किसी फिल्म में देखा होगा एक फिल्म आरही है

किल नाम की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है फिल्म का टीजर पहले ही आचुका था जिसको देख कर इस बात का अंदाज़ा लग गया था के ये फिल्म बहुत ही ज़ादा ब्रूटल होने वाली है।

आइए जानते है किल का ट्रेलर कैसा है इंडिया की द मोस्ट वॉयलेंट एंड गोरियस्ट फिल्म का टैग इस फिल्म को दिया गया है और जब हम इसका ट्रेलर देखते है तो इस बात का अंदाजा आपको लगने वाला है के जो इस फिल्म को टैग मिला है वो बिलकुल सही है।

ट्रेलर में राघव का एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है के “ऐसे कौन मारता है बे ” जिस तरह से ट्रेलर में एक्शंन को दर्शाया गया है अगर ऐसा ही खतरनाक एक्शन आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है तब आप एक बात जान ले के एक्शन लवर इस फिल्म के शो को हाउस फुल कर सकते है।

लक्ष्य और राघव की एक्टिंग के साथ एक्शन से भरपूर ये जो ट्रेलर हमारे सामने रक्खा गया है ये बात तो मानने वाली है के फिल्म की स्टोरी पर बहुत अच्छे से काम किया गया है एक रात की ट्रेन जर्नी और सारी रात ट्रेन में एक्शन वो भी आर रेटेड, लोग आजकल आर रेटेड फिल्मे देखने में अपना इंट्रेस्ट बढ़ा चुके है और जिस तरह से किल फिल्म के ट्रेलर में एक्शन की कोरियोग्राफी दिखाई जा रही है बहुत से लोग इसको जॉन विक के साथ कंपेर करने वाले है।

ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के थ्रिल और टेंशन वाला माहौल भी किल फिल्म में हमें देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कोई भी बड़ा एक्टर देखने को हमें नहीं मिल रहा है

पर जिस तरह से धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को बढ़िया तरीके से प्रेजेंट किया है उसे देख कर तो ऐसा लग रहा है के ये फिल्म छुपी रुस्तम निकलने वाली है। छोटा पैकेट बड़ा धमाका।फिल्म का जो मेन हीरो है लक्ष्य जिस तरह के एक्शन करता हुआ हमें नज़र आरहा है उससे टाइगर को कुछ सीखना चाहिए।

फिल्म की स्टोरी नार्मल फिल्मो की तरह ही होने वाली है पर किल फिल्म की जो यूएसपी होने वाली है वो है इसका एक्शन इस फिल्म की स्टोरी इंस्पायर है खुद डायरेक्टर निखिल भट्ट के खुद के एक्सपीरियंस से। डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट ने ट्रेन पर हुए ऐसे हमले को खुद भी एक्सपीरियंस किया है।

यही वजह है डायरेक्टर ने जान फूक दी है इसके स्क्रीन प्ले में फिल्म में हीरो को चालीस डकैतों से लड़ाई करते दिखाया जायेगा। ये दो घंटे की फिल्म आपको पांच जुलाई से थियेटर में देखने को मिल जाएगी। फिल्म को फ़ास्ट रक्खा गया है जो की बहुत ही बढ़िया है।

रोटन टमाटो की बात की जाये तो किल फिल्म का स्कोर 100 % है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment