Khushi Mukherjee : पिंक हॉट ड्रेस में दिखी खुशी मुखर्जी बोली “एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए”

by Anam
Khushi Mukherjee : पिंक हॉट ड्रेस में दिखी खुशी मुखर्जी बोली "एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए"

खुशी मुखर्जी कुछ समय पहले अपनी बोल्ड ड्रेस के लिए काफी चर्चाओं में रही। हाल ही में वह पैप्स के द्वारा स्पॉट की गई जहां वह एक और नई ड्रेस के साथ नजर आई साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए।

उर्फी जावेद और कंगना शर्मा के बाद अब खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती है। एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि वह उर्फी जावेद की तरह डिजाइनर आउटफिट खुद से बनाती है। वह एक एक्ट्रेस और मॉडल है और आज कल अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से लोगो के गुस्से का निशाना भी बनी है।

एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए

खुशी मुखर्जी हाल में एक बार फिर से मीडिया के सामने कवर होती नज़र आई जिसकी एक वीडियो सामने निकल कर आई इस वीडियो में खुशी पिंक कलर के टॉप और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है। खुशी से एक पैपराज़ी ने कहा कि “खुशी जी कल आप बहुत अच्छी लग रही थी” जिसपर खुशी ने रिप्लाई में शुक्रिया बोला और कहा कि “एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए” और अब उनकी यह नई वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पैप्स का कल से मतलब उनके पिछली ड्रेस से है जो उन्होंने ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी।

पिछले ऑउटफिट से आई विवादों में

खुशी मुखर्जी की कुछ समय पहले एक वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें वह सिर्फ ब्लैक कुर्ते में दिखाई दी थी और नीचे के हिस्से को कवर करती हुई ऊप्स मोमेंट से बचती नज़र आई जिसपर यूजर्स काफी ज्यादा भड़कते नज़र आए और यही नहीं ज़रीन खान और फलक नाज़ जैसी एक्ट्रेस ने भी आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि इस तरह के बोल्ड आउटफिट से माहौल खराब हो रहा है और इंस्टाग्राम बच्चे भी चलाते है जिससे उनपर गलत असर पड़ेगा। खुशी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने फलक को आंटी और जॉबलेस बता का अपनी भड़ास निकाली।

विवादों से बदला खुशी का अंदाज

खुशी मुखर्जी जबसे अपने आधे अधूरे कपड़ों की वजह से विवादों में आई है तो उन्होंने सूट पहनकर कैमरा पर हनुमान चालीसा पढ़ा और बताया कि वह जानती है क्या सही है क्या गलत साथ ही उसके बाद से खुशी नॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रही है जिससे वल्गैरिटी नहीं झलक रही। वीडियो देख कर एक यूजर ने लिखा ‘खुशी सुधर गई अक्ल आ गई’तो वहीं एक ने लिखा ‘इतने विवाद बाद अब अक्ल आ ही गई’।

READ MORE

Sudha Shivpuri: क्योंकि सास भी कभी बहु थी से 63 साल में किया एक्टिंग में कमबैक दिलचस्प थी सुधा शिवपुरी की कहानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली सालगिरह”

The Traitors India: निकिता लूथरा के चौंकाने वाले खुलासे

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now