Khoj 2024: क्या हो जब आपकी पत्नी की पहचान ही बदल जाए।

Khoj zee5 trailer breakdown in hindi

Khoj zee5 trailer breakdown in hindi:साल 2025 के खत्म होते-होते zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको डर और थ्रिल का ऐसा हैवी डोस देकर जाएगा जिसे आप शायद साल 2024 की यादगार फिल्मों में एक मानेंगे। कल बीती रात 16 दिसंबर को 9 बजे फिल्म ‘खोज: परछाइयों के उस पार’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

जिसके मुख्य किरदार में हमें ‘शारिब हाशमी‘ जिन्हें आपने इससे पहले फिल्म विक्रम वेदा,मिशन मजनू और फाइटर में देखा होगा और साथ ही ‘अनुप्रिया गोयनका‘ भी नजर आ रही हैं जिन्हें आपने इसी साल आई फिल्म ब्रेक द साइलेंस के मुख्य किरदार में देखा होगा।

क्या है फिल्म की कहानी-

फिल्म का ट्रेलर देखने पर इसकी कहानी के बारे में थोड़ा अनुमान लगाया जा सकता है। जिसमें हमें एक ऐसे कपल मीरा खन्ना और वेद खन्ना नजर आ रहे हैं। जिनकी लाइफ में सब कुछ सही चल रहा था और साथ ही इनकी एक बेटी भी है पर अचानक से कहानी में ट्विस्ट तब आता है।

जब वेद को लगने लगता है, उसके साथ रह रही औरत उसकी बीवी नहीं बल्कि कोई और है। इसके बाद वह पुलिस का सहारा लेता है और इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है।

हालांकि एक सीन में इन दोनों कपल्स की बच्ची भी या कंफर्म करती है कि मीरा ही उसकी मां है हालांकि उसका पिता वेद इस बात को फिर भी सिरे से खारिज कर देता है। अब क्या है इस मिस्ट्री का राज जिसे जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म।

क्या है फिल्म की रिलीज डेट-

Zee5 की इस रोमांच से भरी यूनीक कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म को 27 दिसंबर के दिन रिलीज कर दिया जाएगा। क्योंकि यह ज़ी फाइव की ओरिजिनल वेब सीरीज है यानी इसे इन्होंने खुद के प्रोडक्शन हाउस में प्रोड्यूस किया है। जिस कारण से फिल्म की क्वालिटी में किसी भी प्रकार का समझौता देखने को नहीं मिलेगा।

क्या यह फिल्म एक रीमेक है-

सन 1989 में आई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘खोज‘ जिसके मुख्य किरदार में नसीरुद्दीन शाह ऋषि कपूर और डैनी जैसे किरदार देखने को मिले थे। ऋषि कपूर की इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार थी, जिसमें उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते वे अपनी बीवी की हत्या कर देते हैं।

जिसका पता लगाने एक सीआईडी ऑफिसर आती है। जिसकी शकल हु बहू ऋषि कपूर की मरी हुई बीवी जैसी दिखाई देती है। कुछ इसी तरह की स्टोरी 27 दिसंबर को zee5 की आने वाली फिल्म खोज की भी लग रही है। हालांकि फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह सिर्फ फिल्मीड्रीप का मात्र एक अनुमान है।

READ MORE

thukra ke mera pyar में टोटल कितने एपिसोड हैं?

Swipe crime:ठुकरा के मेरा प्यार जैसी एक और वेब सीरीज जल्द ही आ रही है इस ओटीटी पर।

5/5 - (3 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment