भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का “राते भर में” सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे जीएमसी ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन भोजपुरी पर देखा जा सकता है ।गाने को लिखा गया है कृष्णा बेदर्दी के द्वारा म्यूजिक है आर्या शर्मा का और इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज दिया है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने।
ये गाना इंटरनेट पर आते ही ब्लास्ट बवाल और शानदार होता नजर आएगा । जोकि खेसारी लाल के सभी फैन को पसंद आने वाला है इस सॉन्ग के गाने में दिखाई देंगे खेसारी लाल के साथ नीलम गिरी।
गाने की शूटिंग शानदार है नोकझोंक से भरे इस गाने को देखकर मजा आने वाला है ।इस गाने को 3 जून सुबह 6:३० मिनट पर रिलीज़ किया जाएगा । कुछ ऐसी भी खबरें निकल कर आ रहीं हैं की बहुत जल्द पवन पांडे के द्वारा लिखा गया एक गाना खेसारी लाल यादव की आवाज में आने वाला है।

खेसारी लाल यादव मिले बॉलीवुड के डायरेक्टर विक्रम भट्ट से
बॉलीवुड में अपनी हॉरर फिल्मों के लिए माने, जाने वाले विक्रम भट्ट ने अभी जल्दी ही खेसारी लाल यादव से मुलाकात की अब क्या विक्रम भट्ट खेसारी लाल यादव के साथ कोई फिल्म बनाने वाले हैं या फिर अपनी फिल्म में खेसारी लाल यादव के गाने को लेने वाले हैं।
इस बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी तो नहीं मिली है खेसारी लाल यादव के फैन तो यही चाहते हैं कि वह किसी बॉलीवुड फिल्म में जल्द ही देखने को मिले पर अभी इस बारे में किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता,जब तक किसी भी तरह की इस पर आधिकारिक पुष्टि न हो जाए। एक पिक्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है,जहां पर खेसारी लाल यादव विक्रम भट्ट और खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनू पांडे एक साथ नजर आ रहे हैं।
एबीपी न्यूज़ के अनुसार हांटेड 3D घोस्ट ऑफ द पास्ट नाम की फिल्म जो की 2025 में रिलीज होगी विक्रम भट्ट इसका निर्देशन कर रहे है इस फिल्म में अक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य रोल में दिखाई देंगे विक्रम भट्ट इससे पहले 1920 हांटेड 3D,राज 3D घोस्ट,जुदा होके, शापित,राज रिबूट जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.
READ MORE











