Khalid Ka Shivaji Review: नोबल इंटेंसिटी लेकिन फैक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वाली मात्र 1 घंटा 52 मिनट की फिल्म ने मचाया पूरे महाराष्ट्र में तहलका

Khalid Ka Shivaji Review

Khalid Ka Shivaji: 8 अगस्त 2025 को मराठी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई है जिसका नाम है “खालिद का शिवाजी“। इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है नेशनल अवार्ड विनिंग वन ऑफ द बेस्ट डायरेक्टर राज प्रीतम मोरे ने। फिल्म में कहानी हमें एक छोटे से लड़के की देखने को मिलेगी जिसका नाम खालिद है, किस तरह उसे अपने नाम की वजह से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता है और किस तरह वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई अथक प्रयास करता है।

अभी तक बॉलीवुड की फिल्मों में यह होता था कि उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है लेकिन अब मराठी इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म को सेक्युलर दिखाकर प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए इस तरह की कहानी को बनाया गया है जिसे फिल्म में फैक्ट से हटकर दिखाया गया है। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और ऐसा क्या दिखाया गया है इस फिल्म में जिसकी वजह से लोगों के बीच बवाल मच गया है।

खालिद का शिवाजी स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बने एक स्कूल के साथ होती है। यह स्कूल मराठी मीडियम का है जहां खालिद नाम का एक लड़का पढ़ता है। रोज की तरह उसे रोज भी स्कूल में क्लास चल रहा था जिसमें शिवाजी महाराज और अफजल का पाठ पढ़ाया जा रहा था इतिहास के अंतर्गत।

Khalid Ka Shivaji Review In Hindi
Khalid Ka Shivaji Review In Hindi

जिसमें अध्यापक के द्वारा यह बताया जाता है कि शिवाजी ने अफजल का वध कर दिया था उसकी गलत गतिविधियों की वजह से। इस पाठ को पढ़ने के बाद खालिद के गले में पड़े ताबीज को देखकर सभी उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे उसे अफजल कहकर बुलाने लगते हैं और उसे प्रताड़ित करना भी शुरू कर देते हैं।

इसके बाद बच्चा अपने घर जाकर माँ से पूछता है कि अफजल कौन थे, अपनी जाति की वजह से लोगों के विरोध का सामना करते हुए खालिद अपने पिता से पूछता है कि इंसानियत क्या होती है जिसके जवाब में उसके पिता कहते हैं कि जो इंसान अच्छा काम करता है उसी को इंसानियत कहते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि खालिद छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार से प्रभावित होकर उन्हीं के जैसे बनने की कोशिश करता है और पूरी तरह से उन्हें फॉलो करने लगता है।

फिल्म में कुछ ऐसे तथ्य भी दिखाए गए हैं जिन्हें अगर इतिहास से मिलाया जाए तो पूरी तरह से अलग हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं – छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में 35% मुसलमानों का होना, शिवाजी महाराज के बॉडीगार्ड में 11 बॉडीगार्ड मुसलमान थे, मुस्लिम सेनानियों के लिए मस्जिद का निर्माण आदि।

क्या है फिल्म का मैसेज:

एक अच्छी इंटेंसिटी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जिसमें दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि शिवाजी महाराज सभी धर्म को समान मानने वाले थे। राजनीति को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पूरी तरह से दूर रखना चाहिए। जिस तरह से खालिद को स्कूल में अफजल खान कहकर प्रताड़ित किया जाता है, समाज में एक गलत गतिविधि को पैदा करता है।

जाति और धर्म के नाम पर समाज में सिर्फ प्रेम की भावना होनी चाहिए। फिल्म को इसी इंटेंसिटी के साथ बनाया गया है जिसे देखकर दर्शकों को भी एक पॉजिटिव मैसेज लेना चाहिए भले ही फिल्म इतिहास के फैक्ट से हटकर कहानी दिखाती है लेकिन दर्शकों तक एक पॉजिटिव मैसेज ही देती है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है, स्पेशली फिल्म का बीजीएम जो फिल्म के हर एक सीन को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है। सभी कैरेक्टर्स ने अपने रोल को बहुत ही अच्छी तरह से प्रेजेंट किया है, स्पेशली खालिद का कैरेक्टर जिसे कृष्णा मोरे ने निभाया है।

निष्कर्ष: यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी के लेखक से लेकर मेकर्स और सभी कलाकार मराठी समुदाय से आते हैं लेकिन फिर भी फिल्म को सेक्युलरिज्म कहकर फिल्म का विरोध किया जा रहा है। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो भले ही यह बात आपको पहले से पता हो कि इस फिल्म में आपको जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वो पूरी तरह से सत्य नहीं है लेकिन फिर भी इमोशनली यह फिल्म आपको कनेक्ट कर लेगी। फिल्म के सभी धर्म समान होने के अच्छे मैसेज की वजह से फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

“उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का रिव्यू, हिंदी में!

जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ बॉक्स ऑफिस सफलता और ओटीटी रिलीज़ की जानकारी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now