khalbali records movie review in hindi: जिओ सिनेमा की एक नई ओरिजिनल वेब सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स‘ जल्दी ही आने वाली है जिसके ट्रेलर को आज रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है की यह सीरीज
पूरी तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री के डार्क साइड को हमारे सामने रखेगी, इस डेढ़ मिनट के ट्रेलर को देखने के बात या अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो म्यूजिक कंपनी के बीच विवाद पर इसकी कहानी बेस्ड है जहां पर एक बड़ी कंपनी जो कि पहले से ही
एक्जिस्ट करती है वह अपने सामने किसी भी कंप्टीशन को खड़ा नही देखना चाहती इसी तर्ज पर कहानी बुनी गई है। हालांकि फिल्म में इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी लगाया गया है
इसके कलाकारों की बात करें तो राम कपूर की भूमिका लीड रोल में में नजर आ रही है जो की एक बड़ी म्यूजिक कंपनी के मालिक के रूप में दिखाए गए हैं।
जैसा कि हम जानते हैं राम कपूर अपनी गजब की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो आपने इन्हें 2013 में आई फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में देखा होगा जो की एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी अगर बात करें उनकी डार्क फिल्मों की तो इन्होंने 2010 में आई फिल्म उड़ान में भी अच्छा काम किया था।
Jio cinema original Series #KhalbaliRecords will be streaming on #JioCinemaPremium from 12 SEPT in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Bengali, Marathi Languages
— OTT Streaming Updates Reviews (@gillboy23) September 1, 2024
⭐ing- Ram Kapoor, Prabhdeep, Skand Thakur, Saloni Batra, Salonie Patel #RamKapoor#KhalbaliRecordsOnJioCinema pic.twitter.com/1bBtFgRi42
सीरीज के यूनीक पार्ट्स-
1-यूनिक कांसेप्ट: इसमें दिखाई गई स्टोरी काफी यूनीक है जो आज की घिसी पिटी मर्डर मिस्ट्रीज कहानियों से हट के है।
2- सीरीज का बी जी एम: इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह काफी अच्छा है क्योंकी इसमें अमित त्रिवेदी ने अपना म्यूजिक दिया है।
3- सीरीज का बजट: जैसा की आप जानते है यह वेब सीरीज जियो सिनेमा को ओरिजनल सीरीज है जिसके कारण सभी सीन्स बड़े लेवल के लगते है।
क्यों देखें यह वेब सीरीज– जैसा की इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह म्यूजिकल ड्रामा पर बेस्ड एक सीरीज है जैसा की आपने पिछले दिनों आई फिल्म ‘गली बॉय’ में भी देखा होगा।
जिसमे कुछ नए सिंगर्स और हिप हापर्स म्यूजिक से जुड़ना चाहते है लेकिन पैसे न होने के कारण बहुत सारी दिक्कतों का सामना करते है।