khadan bengali movie review hindi:देव इंटरटेनमेंट वेंचर और सुरिंदर फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनायीं गयी एक बंगाली फिल्म 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है।
इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ खूब सारा ड्रामा देखने को मिलता है। बंगाल के एक बेहतरीन कलाकार “देव” इसके मुख्य कलाकारों में शामिल है जिन्होंने कबीर। माउंटेंट आफ द मून ,साँझ बाती ,किशमिश,जैसी बेहतरीन फिल्मे बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के नाम की है।
ये न सिर्फ एक एक्टर है बल्कि इन्होने कई सारी फिल्मो को प्रोडूस भी किया है। अगर आप देव के फैन है तो खदान फिल्म आपके लिए है जिसमे आपको खूब सारा एक्शन सस्पेंस मिस्ट्री के साथ ड्रामा देखने को मिलेगा।
खदान फिल्म के डायरेक्टर है सुजीत दत्ता और इस फिल्म की कहानी को लिखा है बिस्वरूप बिस्वास,देव और रोहित डे ने मुख्य कलाकारों में आपको देव के साथ जीशु सेन गुप्ता,सानिया आफरीन जॉन भट्टाचार्या भरखा बिस्ट,स्नेहा बोस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुवात श्याम और मोहन नाम के दो दोस्तों से होती है जो कोयले की खदान में काम करने के लिए आये हुए है।
कहानी मुख्य रूप से फिल्म के मेन कैरेक्टर श्याम की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है। अपने घर से बहुत दूर उसे कोयले की खदान में काम करने के लिए जाना पड़ता है यह काम कई तरह की चुनोतियो और मुशकिलो से भरा होता है।
फिल्म में आप को देखने को मिलेगा श्याम इन सब चीज़ो को किस तरह से हैंडल करता है। इसके साथ ही आपको श्याम की दिलचस्प प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी जो फिल्म को और भी ज़ादा इंट्रेस्टिंग बनाती है। कहानी में हीरो से ज्यादा विलन का रोल प्रभावी है।
अब क्या श्याम कोयले की खदान से सुरक्षित बाहर निकल कर अपने प्यार को पाने में कामयाब रहता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
टेक्निकल एक्सपेक्ट
फिल्म की प्रोडक्शन कुवालटी काफी अच्छी है जिस तरह के सीन और लोकेशन इसमें देखने को मिलेगी वह आपको बहुत ज़ादा पसंद आने वाली है।
फिल्म का स्क्रीन प्ले से लेकर बीजीएम डयलॉग ,कैरेक्टर परफॉर्मेंस ,कलर ग्रेडिंग,सिनेमॅटोग्रफी सब कुछ परफेक्ट है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
इसके सभी एक्शन सीक्वेंस दमदार है। मेंन कैरेक्टर देव जो ज्यादातर एक्शन फिल्मो के लिये ही जाने जाते है इस फिल्म में भी आपको उनके दमदार एक्शन सीन के साथ कुछ अट्रेकटिव यूनिक डायलॉग और सिम्बॉलिक सीन देखने को मिलते है जैसे की फिल्म में दिखाया जाने वाला सिगरेट वाला एक सीन जो भले ही जवान फिल्म की कॉपी है लेकिन वह सीन जवान से कही जादा मज़ा देता है।
लतिका ( इधिका पोल) श्याम (देव ) के बीच की कैमिस्ट्री इतनी जादा अच्छी नहीं है जो आपके एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरे इसके एक्शन के आगे दिखाई गयी लव स्टोरी बहुत ज़ादा दमदार नहीं है।
निष्कर्ष
अगर आप एक्शन लवर है तो यह फिल्म जरूर देखे लेकिन अगर आपको फिल्म में दिल को छू लेने वाला लव एंगल चाहिए तो यह फिल्म आपको निराश करने वाली है। यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है फिल्म की पूरी की पूरी कहाँनी जानने के लिए आपको 2 घंटे 17 मिनट देना होगा हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से चार स्टार ।
READ MORE
Anaconda 2025: दुनिया के सबसे बड़े, सांप की दुनिया में फिर से एंट्री।
इंतज़ार हुआ खत्म ‘मुरा’ अब हिंदी में प्राइम विडिओ पर
विदुथलाई पार्ट 2:महाराजा के बाद रिलीज़ हुई विजय सेतुपति की एक और धमाकेदार फिल्म जानिये