भद्रा इंसान है या शैतान जानने के लिए देखे “खदान”

Khadaan Webseries Review

Khadaan Webseries Review:हंगामा इस बार अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म “हंगामा ” पर थ्रिलर, ड्रामा और मिस्ट्री को एक साथ लेकर आया है। यह वेब सीरीज “खदान” के साथ आई है, जिसमें कास्ट के रूप में अली गोनी, करणवीर बोहरा, रेबेका आनंद और जिनल जोशी नजर आएंगे।

अली गोनी हाल ही में एक शो “लाफ्टर शेफ्स” में भी दिखाई दिए थे। यह आश्चर्य की बात है कि इस तरह की सीरीज को हंगामा पहली बार अपने ओटीटी पर रिलीज कर रहा है। इसके कुल 6 एपिसोड रिलीज हुए हैं। हर एपिसोड की लंबाई 25 से 30 मिनट के बीच है जिसे आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन यहाँ एक समस्या यह है कि इसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता, क्योंकि इसमें एडल्ट सीन्स की भरमार है।

कहानी

कहानी की शुरुआत एक छोटे से गाँव से होती है, जहाँ माइनिंग का काम चल रहा है। साथ ही एक पुलिस ऑफिसर है जिसकी अभी जल्दी इस गाँव में तैनाती हुई है। वह अपने साथी के साथ गाँव में प्रवेश कर रहा होता है। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक बूढ़ी औरत आ जाती है। वह बूढ़ी औरत थोड़ी अजीब-सी हरकत करती है। जब यह पुलिसवाला गाड़ी से बाहर निकलता है, तब तक वह गायब हो चुकी होती है।

इस पुलिसवाले का साथी उसे बताता है कि वह गाँव की श्रापित बुढ़िया है, जो तंत्र-मंत्र जैसी क्रियाएँ किया करती थी। इस वजह से कई साल पहले उसे गाँव से निकाल दिया गया था। तभी से यह बुढ़िया इधर-उधर घूमती रहती है।

गाँव के ज्यादातर लोग खदान के काम से जुड़े हैं लेकिन लोगों का यह भी मानना है कि यह खदान पूरी तरह से अभिशापित है। इस खदान में एक ऐसे आदमी की आत्मा वास करती है, जो बहुत साल पहले मर चुका था। कुछ समय बाद खदान के तीन लोग शराब पीकर खदान में उस रहस्यमयी इंसान को ढूंढने जाते हैं। इसी दौरान इन तीनों की मौत हो जाती है और लोगों का मानना है कि उसी रहस्यमयी आदमी ने इन्हें मारा है।

अब क्या खदान में सचमुच आत्मा का वास है इस आत्मा को पुलिसवाले किस तरह ढूंढते हैं आखिर इसका राज क्या है यही सब चीजें हमें इस वेब सीरीज में देखने को मिलती हैं।

“खदान” में क्या है खास

यहाँ हल्की-फुल्की मिस्ट्री के साथ कुछ एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं। यह एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर तैयार की गई मिस्ट्री है जिसे बिना ज्यादा दिमाग लगाए इंजॉय किया जा सकता है। “भद्रा” नाम का एक दैत्य इंसानों को मार रहा है। क्या पुलिस इस इन्वेस्टिगेशन को आसानी से पूरा कर पाती है या नहीं इस पूरी सीरीज में इन्हीं सब चीजों को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया गया है ।

मेरे नजरिए से तो जितनी मुझे उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प यह सीरीज रही है।

“खदान” के निगेटिव पॉइंट क्या हैं

शो की प्रेजेंटेशन कुछ खास नहीं है। इसे और बेहतर तरीके से किया जा सकता था। निर्देशक के पास एक अच्छा कंटेंट होने के बाद भी जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया है, वह काफी निराशाजनक है।कई एपिसोड में एक्टर्स की एक्टिंग,लोकेशन और स्टोरी में कमी नजर आती है। शो के कई सीन बचकाने हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि हम नुक्कड़ के किसी नाटक को देख रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रोडक्शन वैल्यू काफी कम रही होगी।

निष्कर्ष

यह एक शानदार कॉन्सेप्ट पर बना अच्छा शो है। अगर आपको इस तरह के मिस्ट्री और थ्रिलर से भरे शो देखना पसंद है, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट सीरीज हो सकती है। मेरी तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

‘बाप रे’रीवा अरोरा कर चुकी इस बड़े एक्टर के साथ काम

द फैमिली मैन सीजन 3 से “पंचायत सीज़न 4” तक सब मिलेगा 2025 में।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment