Goodbye June Movie: केट विंसलेट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का इंतजार ज़ोरो पर

Kate Winslet directorial debut Goodbye June Movie

Goodbye June Movie: बॉलीवुड और हॉलीवुड की दुनिया में केट विंसलेट एक जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने ‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्मों से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। अब 33 साल के करियर के बाद वह अपनी पहली निर्देशकीय फिल्म ‘गुडबाय जून’ के साथ एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें परिवार कीइमोशनल कहानी को कॉमेडी के साथ पिरोया गया है।

केट ने कहा कि 50 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म निर्देशित करना उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। यह फिल्म उनके बेटे जो एंडर्स द्वारा लिखी गई है, जो मात्र 19 साल की उम्र में स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया था। केट ने इसे प्रोड्यूस भी किया है और इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं।

फिल्म की कहानी और थीम

‘गुडबाय जून’ एक पारिवारिक ड्रामा है, जो क्रिसमस के मौके पर एक परिवार की जटिलताओं को दिखाती है। कहानी में चार वयस्क भाई-बहन और उनके पिता को अपनी मां जून की बीमारी का सामना करना पड़ता है। जून अपनी बीमारी को अपने तरीके से संभालती है जिसमें कॉमेडी, ईमानदारी और प्यार शामिल है।

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक यह फिल्म परिवार के रिश्तों की गहराई को छूती है और दर्शकों को भावुक कर देगी। केट ने बताया कि जब उन्हें लगा कि कोई और इस स्क्रिप्ट को निर्देशित करेगा तो उन्हें चुभन महसूस हुई इसलिए उन्होंने खुद डायरेक्शन की कमान संभाली।

स्टार कास्ट की झलक

फिल्म में एक शानदार है, जिसमें दो ऑस्कर विजेता और दो नामांकित कलाकार शामिल हैं। हेलेन मिरेन जून की भूमिका में हैं, जबकि टोनी कोलेट, जॉनी फ्लिन, एंड्रिया राइजबरो, टिमोथी स्पॉल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा स्टीफन मर्चेंट, फिसायो अकिनाडे, जेरेमी स्विफ्ट और रजा जाफरी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

वेरायटी मैगजीन के अनुसार केट इस फिल्म में खुद जूलिया का किरदार निभा रही हैं, जो जून की बेटी है। यह कास्ट फिल्म को और भी आकर्षक बनाती है, क्योंकि इनमें से कई कलाकारों ने ‘हैरी पॉटर’, ‘टेड लासो’ और ‘द क्वीन’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

प्रोडक्शन और निर्देशन की चुनौतियां

केट विंसलेट ने केट सोलोमन के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जिनके साथ उन्होंने 2023 की बायोपिक ‘ली’ में काम किया था। जो एंडर्स जो केट के बेटे हैं और उनके पिता सैम मेंडेस हैं, उन्होंने ही स्क्रीनराइटिंग कोर्स के दौरान यह स्क्रिप्ट लिखी। केट ने डेडलाइन से बातचीत में कहा कि वह अपनी असुरक्षाओं से जूझती रहती हैं लेकिन इस प्रोजेक्ट ने उन्हें नई ऊर्जा दी।

रिलीज डेट

‘गुडबाय जून’ 12 दिसंबर को अमेरिका और ब्रिटेन के चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज होगी, उसके बाद 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स यूके एंड आयरलैंड ने फिल्म की पहली तस्वीरें शेयर की हैं, जो दर्शकों में उत्साह पैदा कर रही हैं। केट की हालिया फिल्में जैसे ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और ‘द रेजीम’ ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया है। यह फिल्म क्रिसमस सीजन में परिवारों के लिए परफेक्ट होगी जो हंसी और आंसुओं का मिक्चर पेश करेगी।

READ MORE

पंख लगे मनोज बाजपेयी आसमान में उड़ते हुए आखिर क्या कहना चाहती है जुगनुमा

“बिगबॉस 19” का पहला वीकेंड का वार, नहीं बच पाए सलमान के वार से कंटेस्टेंट, जमकर लगी सबकी क्लास

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts