Karuppu Teaser: सूर्या का करुप्पु टीज़र आपको हैरान कर देगा! क्या ये उनका अब तक का सबसे धमाकेदार रोल है?”

Karuppu Teaser

karuppu teaser review hindi :तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म करुप्पु जिसका निर्देशन राज बालाजी के द्वारा किया गया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है S. R. प्रभु और S. R. प्रकाश बाबू ने। फिल्म के मुख्य भूमिका में हमें सूर्या, त्रिशा कृष्णन, इंद्रन्स, नट्टी सुब्रमण्यम जैसे और भी कलाकार देखने को मिलते हैं।

आज 23 जुलाई 2025 को करुप्पु का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। यह टीज़र तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज़ किया गया, पर न जाने वह कौन सी वजह है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ नहीं किया गया। टीज़र में सबटाइटल इंग्लिश में हैं जिससे इसे समझने में परेशानी नहीं होती। कैसा है यह टीज़र आइए करते हैं फिल्म का फुल रिव्यू।

करुप्पु टीज़र रिव्य

सूर्या ने हमें गजनी, रेट्रो, सिंघम जैसी बेहतरीन फिल्में दीं। इनकी फिल्मों का रीमेक बॉलीवुड में आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सुपरस्टार ने किया और इन्हें सफलता भी मिली। अभी कमल हसन की विक्रम फिल्म में सूर्या के अंत के एक सीन ने सनसनी फैला दी थी।

आज सूर्या का जन्मदिन है और इस खास जन्मदिन के मौके पर इनकी आने वाली फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इससे पहले इसके जितने भी पोस्टर रिलीज़ किए गए, सबने फिल्म के प्रति अच्छा बज़ क्रिएट किया था। यही वजह थी कि दर्शकों को इसके टीज़र का इंतज़ार था। टीज़र में योगी बाबू भी दिखाई दिए हैं, साथ ही इंद्रन्स भी हैं।

सूर्या का स्क्रीन अपीयरेंस

सूर्या का स्क्रीन प्रेजेंट्स एक अलग तरह की फील दे रहा है। जिस तरह से इनके अलग-अलग तरह के शेड को टीज़र के माध्यम से पेश किया गया है वो काबिल-ए-तारीफ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को उजागर करती दिखेगी साथ ही कोर्ट रूम ड्रामा भी फिल्म में होने वाली है।

क्योंकि सूर्या यहाँ पर वकील के किरदार में भी नज़र आ रहे हैं। सूर्या यहाँ हर एक फ्रेम में कुछ अलग करता दिख रहा है जो देखने में काफी शानदार है। साथ ही योगी बाबू और एक गाना भी यहाँ दिखाई दिया है, जिसे देख अल्लू अर्जुन की पुष्पा और केजीएफ फिल्म की याद आता है।

बीजीएम

हिंदी पट्टी के दर्शकों में साउथ फिल्म के बीजीएम को लेकर एक अलग तरह का क्रेज़ रहा है। वैसा ही कुछ बीजीएम यहाँ भी चलता दिखाई दिया है। टीज़र तो छोटा सा ही काटा गया है पर इसे देखकर मज़ा ज़रूर आता है। टीज़र ने ट्रेलर के आने की उत्सुकता हमारे मन में बढ़ा दी। इसे दीपावली पर रिलीज़ किए जाने की योजना बनाई गई है। ट्रेलर आने में थोड़ा वक़्त लग सकता है।

सूर्या की 45वीं फिल्म

करुप्पु सूर्या की 45वीं फिल्म है। टीज़र कहीं-कहीं पुष्पा और केजीएफ जैसी वाइब देता दिखाई दे रहा है। आज के दौर में बॉलीवुड फिल्में वो कंटेंट नहीं दे पा रही, जो कि साउथ फिल्में देकर जाती हैं। एक समय था जब बॉलीवुड एक से बढ़कर एक फिल्में दिया करता था पर मानो अब वो दिन चले गए।

इसी कारण बॉलीवुड स्टार, फिर चाहे आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख ही क्यों न हों साऊथ के निर्देशन में काम कर रहे है। मियांजगन, रयान, ठुनदरू जैसी साउथ फिल्में कमाल की हैं। दर्शकों को चाहिए मनोरंजन, जो कि साउथ फिल्में डिलीवर करती हैं। टीज़र देखकर ऐसा ही लग रहा है कि सृया करुप्पु के माध्यम से हमें शानदार कंटेंट देने वाला है।

READ MORE

Materialists Hindi Review: प्यार या पैसा? हॉलीवुड की नई फिल्म ‘मटेरियलिस्ट्स’ का दिलचस्प सफर, डकोटा जॉनसन का बेहतरीन अभिनय”

Samshayam OTT Release: मनोरमा मैक्स पर 24 जुलाई को रिलीज होने वाली रहस्यमयी मलयालम थ्रिलर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now