Kartik Aryan first film with Vishal Bhardwaj:विशाल भारद्वाज के साथ कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म,2018 से टली फिल्म इरफ़ान खान की जगह डॉन के रोल में दिखेंगे कार्तिक

Kartik Aryan first film with Vishal Bhardwa

Kartik Aryan first film with Vishal Bhardwaj:कार्तिक आर्यन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है, फ़िल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कार्तिक आर्यन की एक आने वाली फिल्म को घोषित कर दिया है जो 2018 से टलती हुई आरही थी अब जाकर इस फिल्म की कन्फर्मेशन हो गई है कार्तिक आर्यन के करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है ये जिससे कार्तिक की छवि पूरी तरह से बदल जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक एक बहुत बड़े अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रोल में नज़र आएंगे। एक बेहतरीन फिल्म दर्शकों को विशाल भारद्वाज के द्वारा पेश की जाएगी जो एक अलग तरह की स्टोरी होने वाली है दर्शकों को कहानी में कुछ नयापन देखने को मिलेगा।


हिंदी सिनेमा के एक टैलेंटेड एक्टर कार्तिक जिनकी डिमांड इंडस्ट्री में बढ़ रही है चंदू चैंपियन और भूल भुलाय्या 3 जैसी फिल्मों के बाद एक और बड़ी फिल्म कार्तिक की झोली में आचुकी है। इस फिल्म में कार्तिक बिलकुल शाहिद खान की तरह अपनी एक अलग पहचान बनायंगे जैसे कमीने के बाद शाहिद कपूर ने अपने नए अंदाजा से सबको शॉक कर दिया था। यहिक उसी नक्शे कदम पर चल रहे है कार्तिक आर्यन। विशाल की इस फिल्म में एक अंडर वर्ल्ड डॉन का करिदार करेंगे कार्तिक आर्यन।

1- 2018में क्यों टाली गई थी ये फिल्म ?

विशाल भारद्वाज की आने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म जो लगभग 2018 में बनने वाली थी और इस फिल्म की कहानी को दिखाने के लिए इरफ़ान खान को चुना गया था और इस फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण थी। लेकिन दुर्भाग्य वश इरफ़ान खान कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए हम सबसे दूर चले गए और विशाल भारद्वाज की अंडर वर्ल्ड पर आधारित इस फिल्म को आगे नहीं ले जा सके। लेकिन अब 5 साल बाद एक बार फिरसे इस फिल्म को बनाने का निश्चय विशाल भारद्वाज ने कर लिया है और इसकी कन्फर्मेशन भी कर दी है।

2- क्या होगी कहानी?

विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म जिसकी कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित होगी इस फिल्म को 2018 में ही बनाना था लेकिन इस फिल्म को टालने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह थी और वो थी इरफ़ान पठान की मौत।
2018 में विशाल भारद्वाज ने इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की एक फिल्म बनाने का अनाउंसमेंट किया था जिसका नाम था सपना दीदी, इस फिल्म की कहानी हुसैन ज़ैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई पर आधारित होने वाली थी।इस फिल्म में दीपिका अशरफ खान का रोल करेंगी जिन्हे सपना दीदी भी कहा जाता है और यही सपना दीदी मतलब अशरफ खान, हुसैन उसतुरा के साथ मिलकर दाऊद खान को मारने का प्लान बनाते है।
इसी हुसैन उस्तुरा का किरदार निभाते इरफ़ान खान अगर जिंदा होते लेकिन अब इस रोल को कार्तिक करने के लिए तैयार है।

3- कहाँ होगी फिल्म की शूटिंग?

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म की शूटिंग की बात करें तो ज़ादातर फिल्म की शूटिंग ग्रीस और स्पेन में होगी। आपको बता दे विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के प्रोडूसर होने वाले है साजिद नदिआडवाला और फिल्म की शूटिंग लोकेशन से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए इन देशों के गवर्नमेंट ऑफिसियल्स से मिलना जुलना कर रहे है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ये फिल्म शूटिंग के लिए फ्लोर पर आजाएगी। दर्शकों को कार्तिक आर्यन का एक दम अलगनऑर नया अंदाजा देखने को मिलेगा विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में।

zara hatke zara bach ke ott confirm,5 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली है ज़रा हटके ज़रा बचके जिओ सिनेमा पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts