Kartik Aryan Dating:कार्तिक आर्यन और श्री लीला का नाम जुड़ा एक साथ माँ ने इच्छा जताई बहु डॉक्टर हो

by Anam
Kartik Aryan and SreeLeela dating rumours

Kartik Aryan and SreeLeela dating rumours:बॉलीवुड के कूल और डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं,बताया जा रहा है की कार्तिक एक हसीना को डेट कर रहे है और उनकी माँ ने भी इस खबर पर कुछ इशारे दिए है तो चलिए जानते है आखिर कौन है वो लड़की जिसे कार्तिक आर्यन डेट कर रहे है।

साउथ एक्ट्रेस को चुना कार्तिक ने:

कार्तिक आर्यन आज कल अपनी आगामी फ़िल्म आशिकी 3 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिन पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था उसके पास टीज़र आया जिसमे वह. माइक थामे हुए ‘तू मेरी जिंदगी है’ गाना गा रहे है साथ ही साउथ एक्ट्रेस श्री लीला भी नज़र आई है।

फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है और अब खबरें आ रही है कि एक्टर श्री लीला को डेट कर रहे हैं, हालांकि इससे पहले भी कार्तिक आर्यन कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में श्री लीला का नाम शामिल हुआ है। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Kartik Aryan And Sreeleela Dating Rumours

PIC CREDIT X

श्री लीला और कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल:

हाल ही मे कार्तिक और श्री लीला को एक साथ पार्टी मे देखा गया और यह पार्टी कहीं और नहीं बल्कि कार्तिक के घर फॅमिली पार्टी थीं जिसमे श्री लीला मगन होकर डांस कर रहीं है और कार्तिक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है। इस वीडियो से ये अंदाज़े लगाए जा रहे है की दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती ही नहीं बल्की कुछ खास है।

माँ ने दिया इशारा:

अभी यह अंदाज़े लगाए ही जा रहे थे की कार्तिक की माँ की तरफ से कुछ ऐसी बात सामने आई की फैन्स इस बात को कन्फर्म मानने लगे दरअसल आइफा अवॉर्ड्स के दौरान जब उनकी मां से पूछा गया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक डॉक्टर बहू चाहिए और श्री लीला अभी डॉक्टर की पढ़ाई ही कर रहीं है जिससे फैन्स का शक और भी ज़ादा गहरा हो गया है की श्री लीला और कार्तिक एक दूसरे को डेट कर रहे है।

और भी कई एक्ट्रेस को कर चुके है डेट:

कार्तिक आर्यन की डेटिंग हिस्ट्री काफ़ी चर्चा मे रहीं है उन्होंने सारा अली खान के साथ फ़िल्म लव आज कल मे कम किया था जिसके बाद दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ा था इसके अलावा जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडेय के साथ भी उनका नाम जुड़ा है और अब श्री लीला को लेकर खबरें आ रहीं है हालंकि इन बातो की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Lahor 1947:सनी देओल ने लाहौर 1947 की तगडी फीस से किया बड़े बड़े कलाकारों को पीछे।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts